लखीमपुर खीरी: कार ने चाचा-भतीजा को रौंदा, सड़क हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी: कार ने चाचा-भतीजा को रौंदा, सड़क हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर की अलीगंज रोड पर नहर के निकट बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक ईट भट्ठा के पास बुलेट बाइक में कार से जोरदार टक्कर हो जाने पर बाइक सवार चाचा भतीजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है। कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया।
 
कोतवाली क्षेत्र के गांव कंजा निवासी अनिल वर्मा (58) पुत्र रामलाल अपने भतीजे मनोज वर्मा (34) पुत्र चंद्रशेखर के साथ अलीगंज चैकी क्षेत्र के गांव भदेड़ अपने बहनोई के यहां कुछ काम से गए थे। शाम को घर लौटते समय अलीगंज रोड बड़ी नहर के आगे एक ईट भट्ठा के निकट सामने से आ रही एक कार ने उनकी बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजन सीएचसी पहुंचे वहां दोनों लोगों के शव देखकर कोहराम मच गया। मृतक अनिल वर्मा की पत्नी ऊषा वर्मा, मनोज वर्मा की पत्नी अनुराधा का रो रोकर बुरा हाल है। अनिल वर्मा अपने पीछे एक लड़का और दो लड़की, मनोज वर्मा अपने पीछे तीन लड़कियां छोड़ गए हैं। 

अनिल वर्मा अपने बहनोई के यहां गए थे। उन्होंने बड़ी बेटी की शादी अपने भांजे से की थी, जिसके चलते उनके दो रिश्ते थे। मृतक मनोज वर्मा के बहनोई शिवम वर्मा ने बताया कि बुधवार को अनिल वर्मा अपने भतीजे के साथ शादी के सिलसिले में ही भदेड़ गए थे। वापस में आते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शव सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिए हैं। सीएचसी में सीओ गवेंद्रपाल गौतम, क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पांडे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: देवरानी और जेठानी से गन्ने के खेत में छेड़छाड़, दो युवकों पर FIR