रामपुर: सीएम की शादी योजना में तीन बहनों ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, अब लगीं पुलिस के हाथ

रामपुर: सीएम की शादी योजना में तीन बहनों ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, अब लगीं पुलिस के हाथ

टांडा, अमृत विचार। नगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा कर योजना का लाभ प्राप्त करने वाली 3 सगी बहनों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

दरअसल दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित होकर नगर की तीन सगी बहनों आफरीन जहां, शमा परवीन एवं नाजरीन जहां द्वारा शादी रचाई गई थी। आरोप है कि आफरीन जहां ने अपनी माता वास्तविक नाम नाजमा बेगम के स्थान पर जायदा, शमा परवीन ने हसीना और नाजरीन जहां ने जैनब दर्शाते हुए आवेदन किया था।  5 दिसंबर  2023 को जनपद मुख्यालय पर हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आफरीन जहां का विवाह नवेद पुत्र असगर अली निवासी ग्राम इमरता खेमपुर स्वार, शमा परवीन का विवाह तहव्वुर पुत्र बदलू सिंह निवासी अजयपुर सैजनी नानकार, नाजरीन जहां का विवाह मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कुंडा मिस्सरवाला ऊधमसिंह नगर के साथ हुआ था। तीनों बहनों द्वारा मुख्यमंत्री सामहिक विवाह योजना से प्राप्त 35-35 हजार रुपये अपने बैंक खातो में नकद प्राप्त किए। 16-16 हजार रुपये का दान उपहार आदि का लाभ प्राप्त किया । 

शिकायत के बाद खुली थी पोल
मामले की शिकायत नगर के मोहल्ला नवाबपुरा निवासी अहमद नबी पुत्र मोहम्मद नबी द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी। जिसके बाद तीनों बहनें विवाह करने से ही इन्कार करने लगीं। शिकायत की जांच अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा करते हुए पाया कि आफरीन जहां, शमा परवीन एवं नाजरीन जहां तीनों सगी बहनें हैं। उनकी माता का नाम नाजमा बेगम है। परन्तु तीनों बहनों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आवेदन पत्र में अपनी माता का नामा अलग-अलग अंकित कर धोखाधड़ी से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर  सरकारी धन का अनुचित लाभ प्राप्त किया। 

मामला सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज
इस मामले  में अधिशासी अधिकारी की तहरीर के आधार पर तीनों बहनों आफरीन जहां, शमा परवीन एंव नाजरीन जहां पुत्री अब्दुल नबी निवासी मोहल्ला मनिहारान कस्बा टांडा  के विरुद्ध 13 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सह-अभियुक्त इरफान पुत्र मौहब्बे अली, मुबारक अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम भाऊपुरा थाना टांडा  के नाम प्रकाश में आये। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर मामले में वांछित तीनों बहनों आफरीन जहां, शमा परवीन एवं नाजरीन जहां को स्थानीय तहसील के समाने से गिरफ्तार कर लिया। 

सहयोग करने वाले तीन आरोपी फरार
पुलिस ने इनके पास से आधार कार्ड, राशन कार्ड, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा के अंक पत्रों व फर्जी माता के नाम सहित किए गए विवाह आवेदन व विवाह प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी बरामद की हैं। पुलिस ने कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। अन्य आरोपी इरफान पुत्र मोहब्बे अली व मुबारक अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम भाऊपुरा थाना टांडा अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और प्रधान लिपिक धनीराम सैनी सहित विकास भवन में क्लर्क आकाश राजपूत के भी बयान दर्ज कराए हैं।

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुचित रूप से लाभ प्राप्त करने वाली तीनों सगी बहनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से तीनों को जेल भेज दिया गया है। विवेचना के आधार पर प्रकाश में आए दो सह-अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - रामपुर: सड़क हादसों से दहला शाहबाद...ग्रामीण समेत दो लोगों की मौत