फतेहपुर में कानूनगो किसान से पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते कैमरे में कैद...VIDEO वायरल, नक्शा बनाने के नाम पर मांगे...

फतेहपुर में कानूनगो किसान से पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते कैमरे में कैद...VIDEO वायरल, नक्शा बनाने के नाम पर मांगे...

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा तहसील क्षेत्र में एक रिश्वतखोर कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कानूनगो रिश्वत देने वाले युवक से पांच सौ रुपये की रिश्वत ले रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

खागा तहसील क्षेत्र में वायरल हो रहा वीडियो मंझनपुर सर्किल के कानूनगो सुरेंद्र कुमार पाण्डेय का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कानूनगो ने किसान से नक्शा बनाने के नाम पर पांच सौ रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसमें पीड़ित किसान ने कानूनगो सुरेंद्र कुमार पाण्डेय को रिश्वत दी थी। 

उसी दौरान किसी ने रिश्वत लेते कानूनगो की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। थोड़ी देर बाद कानूनगो की रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिश्वत देने वाला युवक कह रहा है कि छह हजार रुपये में बात हुई थी। 

उसी दौरान रिश्वतखोर कानूनगो किसान से कह भी रहा है कि यह काम हमारा है या आपका। कुछ भी वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व विभाग की छवि धूमिल हो रही है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं कर रहा है। मामले में कई बार उपजिलाधिकारी खागा से फोन पर संपंर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपंर्क नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामादेवी-गोल चौराहा एलिवेटेड कॉरिडोर का मांगा नक्शा: यह दो कॉरिडोर शहर के लिए वरदान...