पीलीभीत: बेकाबू होकर खाई में पलटी कार, फरिश्ता बनकर आई पुलिस ने बचाई युवकों की जान

माधोटांडा, अमृत विचार। एक कार अनियंत्रित होकर कटी पुलिया में गिर गई। कार में दो युवक सवार थे। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के चलते मौके पर भीड़ लगी रही।
हादसा सोमवार सुबह हुआ। पूरनपुर के रहने वाले अजीत कुमार अपने दोस्त के साथ काम से पीलीभीत जा रहे थे। जमुनिया खास गांव के पास पुलिया काफी समय से कटी हुई है। कार पुलिया के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और खाई में चली गई। कार में सवार दोनों युवक फंस गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे सिपाही अंकित शर्मा, सत्यपाल यादव ने कार सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला। उनके मामूली चोट आई थी। उन्हें माधोटांडा सीएचसी भर्ती कराया गया है। बाद में क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया।