Mahakumbh तीर्थयात्रियों से भरी बस Kanpur Dehat में डंपर से भिड़ी: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, एक की मौत व 24 घायल

कानपुर देहात, अमृत विचार। महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या दर्शन कर चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी डबल डेकर बारा टोल प्लाजा के पास हाईवे पर डंपर में पीछे से भिड़ गई। हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 24 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से डबल डेकर बस तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ गई थी। संगम में स्नान के बाद सभी तीर्थयात्री अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करने गए। अयोध्या में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु वापस राजस्थान लौट रहे थे। रविवार की भोर पहर तेज रफ्तार बस अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी हाईवे पर आगे चल रहे डंपर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से बस पीछे से भिड़ गई।
डंपर से टक्कर के बाद तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बस में फंसे तीर्थयात्रियों को निकालकर राजकीय मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा, जहां ईएमओ डॉ. निशांत पाठक ने परीक्षण के बाद हेमराज (55) निवासी महिरा थाना शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़ राजस्थान को मृत घोषित कर दिया। घायल 24 तीर्थयात्रियों को भर्ती कर इलाज किया गया। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये तीर्थ यात्री हुए घायल
हादसे में सोहनी बाई (68), हीरीबाई (50), शांति बाई (50), गट्टू बाई (50), गंगाराम (28), धन्नी बाई (60), काली बाई (30), प्रभु बाई (45), साबू बाई (60), लक्ष्मी बाई (45), बागड़ी बाई (60), चेतनलाल (60), कल्लू बाई (40), बाबूलाल मलिक (23) निवासी चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), सुमित सिंह (32) व कालू सिंह (45) निवासी राजसमंद राजस्थान, विद्या देवी (60) निवासी दौसा राजस्थान, श्वेता पाराशर (28), परीबाई चरन (60), नानी बाई (45), कृष्णा पाराशर (55), ममता (32), फेरू लाल (50) और इंद्रा (50) निवासी नीमच मध्य प्रदेश शामिल हैं।