Budget 2025: मेडिकल उपकरण व जीवनरक्षक दवाएं होंगी सस्ती...अब हैलट अस्पताल में 18 जिलों से आने वाले मरीजों की मिलेगा लाभ
हैलट को उपकरण मिलने से 18 जिलों के लोगों की दूर होगी समस्या

कानपुर, अमृत विचार। सरकार ने इस बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी ख्याल रखा है। बजट में मेडिकल उपकरण और 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा की है। कस्टम ड्यूटी हटने से भी दवाएं सस्ती होगी। इसका सीधा लाभ बीमार लोगों को मिलेगा।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में 17 से 18 जिलों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते है। ऐसे में यहां पर आने वाले कई मरीजों को दवाएं बाहर से भी खरीदनी पड़ जाती है। बाहर से दवाएं खरीदने पर तीमारदारों व मरीजों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते है। यहीं, हाल उर्सला, केपीएम और कांशीराम अस्पताल का भी है। मरीजों की जांच के लिए इन अस्पतालों में जरूरी मेडिकल उपकरणों की भी कमी है।
इस बजट में दवा और मेडिकल उपकरणों के सस्ता किया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि मेडिकल उपकरण सस्ते होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। कॉलेज प्रशासन ने 114 करोड़ के उपकरणों की लिस्ट बनाकर शासन को भेजी है।
इसके अलावा हैलट के बर्न वार्ड, प्राइवेट 50 नंबर वार्ड, मेडिसिन इमरजेंसी समेत आदि जिन विभागों में कार्य लगभग पूरा हो गया है, वहां के लिए मेडिकल उपकरण व स्टाफ की भी डिमांड की गई है। मेडिकल सीटें बढ़ने से भी छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। उर्सला अस्पताल के निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्मट ड्यूटी हटने से भी मरीजों को लाभ मिलेगी। कस्टम ड्यूटी हटने से भी दवाएं सस्ती होगी।