कानपुर में मां-बेटे की दबंगई से डरकर फल विक्रेता ने पीया जहरीला पदार्थ: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार...

कानपुर में मां-बेटे की दबंगई से डरकर फल विक्रेता ने पीया जहरीला पदार्थ: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार...

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में दबंग मां-बेटे ने ठेला लगाने के लिए रुपये देने से मना करने पर एक फल विक्रेता को बेरहमी से पीटा और धमकी देते हुए उसके रुपये लूट ले गए। जिससे आहत फल विक्रेता ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

जिला उन्नाव के सिविल लाइन निवासी विशाल गौतम कल्याणपुर की इंदिरा नगर में अपने भाई आकाश के साथ किराए पर रहकर जीटी रोड पर फल का ठेला लगाते हैं। विशाल के अनुसार बुधवार को दुकान पहुंची फातिमा व उसका बेटा कादिम ठेला लगाने की एवज में भाई आकाश से प्रत्येक महीने छह हजार रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर दबंग मां बेटे ने आकाश को बेरहमी से पीट दिया। 

इतना ही नहीं ठेले पर रखे एक हजार रुपये जबरन उठाकर अगली बार विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना से आहत आकाश ने घर पहुंच कर जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित के भाई विशाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मां बेटे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: प्लेटफार्मों व कोचों पर दिखा आस्था का सैलाब...वसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 15 मेला स्पेशल चलीं