लखनऊः नहीं होगी स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री, समय से पहले बंद हो रहे डाकघर के काउंटर

लखनऊः नहीं होगी स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री, समय से पहले बंद हो रहे डाकघर के काउंटर

अमित कुमार पाण्डेय, लखनऊ, अमृत विचार: सावधान... अगर आपको रजिस्ट्री, स्पीड़ पोस्ट और अन्य जरूरी कामों निपटाने के लिए नजदीक के पोस्ट ऑफिस जाने की सोच रहे तो, टाइम को विशेष ध्यान रखियेगा। यहां 3 बजे से पहले पहुंचने पर ही आपके पत्र की स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री करने सहित अन्य काम किये जायेंगे, थोड़ा सा भी लेट होने पर आपको यहां के कर्मचारी आपको जीपीओ जाने की सलाह देने से कोई गुरेज नहीं करेंगे।

राजधानी के कई पोस्ट आफिसों में दोपहर 3 बजे के बाद लोगों के किये जाने वालो कामों के लिये बने काउंटरों को बिना कारण बताये कर्मचारी बंद कर रहे है। गौरतलब हो कि डाक विभाग लोगो को जोड़ने के लिए कई योजनाएं और सुविधायें उपभोक्ताओं को देने में जुटा है। वहीं उसके अधिकारी और कर्मचारी उसके मंसूबों पर पानी फेर रहे है।

केस नंबर-1
उन्नाव के मुख्य कोषागार को मां की मृत्यु की सूचना स्पीड पोस्ट से देने के लिए अलीगंज के चांदगंज गार्डेन के पोस्ट ऑफिस पहुंचे तुषार ने बताया कि केंद्र पर मौजूद कर्मचारी ने टाइम ओवर हो जाने के कारण स्पीड पोस्ट करने से मना कर दिया। आगे उन्होने बताया कि वह बुधवार को 3 बजकर 10 मिनट पर नजदीक के पोस्ट ऑफिस चांदगंज गये। जहां कर्मचारियों ने 3 बजे तक ही काम होने की बात कहकर जीपाओ जाने की सलाह दी। इस दौरान मैने उनसे ऐसा कोई शासनादेश जारी होने की बात भी पूछी। सकारात्मक जबाब न मिलने के कारण हम घर वापस लौटने को मजबूर हो गये।

केस नंबर-2
वही राजेंद्र नगर पोस्ट ऑफिस पहुंचे राघवेंद ने बताया कि वह 3 बजकर 25 मिनट के करीब रिश्तेदार को जरूरी जानकारी देने के लिए रजिस्ट्री करने आये, लेकिन यहां कर्मचारियों ने टाइम खत्म होने की बात बताकर जीपीओ जाकर रजिस्ट्री कराने की सलाह दी। इस बीच इसको लेकर कई लोगों की कहासुनी भी हुई, लेकिन सभी मजबूर होकर वापस लौटने को मजबूर हो गये।

केस नंबर-3
स्पीड पोस्ट करने गई जानकीपुरम निवासी शुभि दीक्षित ने बताया कि पोस्ट ऑफिस कर्मचारी 3 बजने के बाद स्पीड पोस्ट,रजिस्ट्री करने से बच रहे है। कारण पूछने पर गोलमाल जवाब देने के साथ जीपीओ और अन्य बड़े पोस्ट ऑफिस में जाकर यह काम को निपटाने की सलाह दे रहे है। जबकि डाक विभाग लोगो को जोड़ने के लिए कई योजनाए और सुविधाएं दे रहा है। ऐसें में उनके कर्मचारी ही विभाग के मंसूबे पर पानी फेर रहे है।

जानकारी मिली है। कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी। किसी भी उपभोक्ता को परेशानी नही होने दी जायेगी।
सुनील राय, पीजीएम डाक विभाग

यह भी पढ़ेः AKTU: प्रोत्साहन के अभाव में स्टार्टअप के सपने हो रहे चकनाचूर, छह माह में बनेगें 150 इंक्यूबेशन सेंटर

ताजा समाचार