मुरादाबाद: रेलवे लाइन पर पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों की तलाश में जुट गई।
थाना बिलारी क्षेत्र के ग्राम पीपली चक में मुरादाबाद चंदौसी रेलवे लाइनों के बीच गुरुवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त नहीं सकी है और उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है।
फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य को एकत्रित किया। शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस परिजन की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाके और थाने में फोटो भेजकर पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद नगर निगम ने रचा इतिहास, टैक्स वसूली में पूरे प्रदेश में प्रथम
