बहराइच: पानी भरे टब में डूबकर ढाई वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के हरिहरपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के द्वारा पर रखे पानी के टब में डूबकर ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिवार के लोग बिना पुलिस को सूचना दिए शव लेकर घर चले गए।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी नूर अली के द्वार पर शुक्रवार सुबह पानी भरा टब रखा था। परिवार के किस्मत अली ने बताया सुबह 11 बजे के आसपास परिवार के लोग घर में काम कर रहे थे। तभी ढाई वर्षीय अयान पुत्र नूर अली खेलते हुए टब में गिर गया। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने अयान को पानी में डूबा देखा। इस पर सभी बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
यहां पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिस पर सभी रोते हुए शव लेकर घर चले गए। अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। अगर सूचना मिलती तो शव पोस्टमार्टम के लिए भी जाता।
ये भी पढ़ें- 20 साल की सजा : नाबालिग को जबरन घर में कैद कर पिता-पुत्र करते थे दुष्कर्म