Stock Market में आई रफ्तार, एशियाई बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स 564 अंक चढ़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई, अमृत विचारः निचले स्तरों पर खरीद और एशियाई बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 564.80 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 73,554.73 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 176.65 अंक या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 22,259.30 पर था। 

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,405.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

यह भी पढ़ेः राम मंदिर पर हमले की साजिश में सामने आया नया कनेक्शन, जानें क्या बोले बलिया के संदिग्ध

संबंधित समाचार