शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी
पुवायां, अमृत विचार। होली में निकलने वाले छोटे लाट साहब के मार्गों की पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की, साथ ही छतों पर ईंट पत्थर होने पर गृह स्वामियों को चेताया।
पुलिस ने जुलूस वाले मार्गों का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया। दर्जन भर घरों में छतों पर ईंट मिलने पर घरों के मालिकों को चेतावनी दी है। छोटे लाट साहब का जुलूस गांव के पूरब से शुरू होकर किनारे किनारे चलते हुए हाइवे से निकलकर गांव के पश्चिम मुस्लिम आबादी से घूमते हुए वापस मजीदपुर जाने वाले रास्ते पर स्थित ठाकुरद्वारा पर समाप्त होता है। कोतवाल ने चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह समेत पुलिस के साथ जुलूस वाले मार्गों का जायजा लिया।
होली पर शांति को लेकर 130 लोग पाबंद
पुलिस ने 70 लोगों को एक-एक लाख रुपए से मुचलका से पाबंद कराया है। जबकि 60 अन्य लोगों को भी मुचलका पाबंद कराने को दाखिल किया गया है।
