राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, मुकदमा दर्ज
By Vishal Singh
On

भदोही। भदोही में एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर गांव में शुक्रवार की शाम गब्बर वनवासी नाम के शख्स ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। उसने बताया कि जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि वन विभाग ने मृत मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- उपभोक्ता आयोग ने लखनऊ में सनी लियोनी के रेस्तरां-बार के निर्माण पर लगाई रोक