फिलाडेल्फिया में छह लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई घरों में लगी आग

फिलाडेल्फिया में छह लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई घरों में लगी आग

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेंकड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। यह एक ‘एयर एंबुलेंस’ थी जिसमें एक शिशु रोगी और पांच अन्य लोग सवार थे। विमान हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ। ‘लियरजेट 55’ विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका राडार से संपर्क टूट गया।

विमान की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार, यह मिसौरी के शहर स्प्रिंगफील्ड के लिए रवाना हुआ था। मेयर चेरेल पार्कर ने कहा कि हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी अभी जांच की जा रही है।’’

वहीं गवर्नर जोश शापिरो ने बताया कि ‘‘पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना के बाद बचाव कार्य के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।’’ संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) इसकी जांच करेगा । एनटीएसबी ने बताया कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

ये भी पढ़ें- इमरान खान ने पीएम शरीफ को दिया बड़ा झटका, PTI ने वार्ता बहाल करने की सरकार की पेशकश ठुकराई

ताजा समाचार

बदायूं: टैक्स जमा करने का मौका खत्म, अब वाहन मालिकों से होगी वसूली
Amethi incident : एयरपोर्ट से लौट रहे थे घर, डीसीएम ने सामने से मार दी कार में टक्कर 
सपा नेता हत्याकांड : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी
Chitrakoot incident : अनियत्रिंत होकर पलटी पिकअप, चार महिला श्रमिकों की मौत छह घायल: सीएम योगी ने व्यक्त की संवदेना
झांसी पहुंची टीम, अवनीश दीक्षित के साथी हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क...मुनादी भी कराई गई