संभल : महाकुंभ की भगदड़ में दबने से किसान की मौत

28 जनवरी को भीड़ में दबने से घायल हुआ था वृद्ध

संभल : महाकुंभ की भगदड़ में दबने से किसान की मौत

चन्दौसी/कुढ़फतेहगढ़, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बेरनी के 60 वर्षीय ग्रामीण की प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में दबने से मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह शव घर पहुंचा तो परिजनों में दहाड़े मारकर विलाप करने लगे। शव आने पर आसपास गांव के लोग भी मृतक के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 24 जनवरी को ग्रामीण अपने व अन्य गांव के ग्रामीणों के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए गया था।

थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बेरनी निवासी ब्रजपाल सिंह 60 वर्ष पुत्र सौराम सिंह गांव के उल्फत सिंह, सुरेंद्र सिंह, महात्मा राजगिरी, संदीप कुमार सहित 8 से 10 लोगों के साथ टाटा मैजिक से 24 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के लिए रवाना हुए। महाकुंभ में बेरनी के प्राचीन शिव मंदिर के महात्मा महादेव गिरि का टेंट सेक्टर 19 में लगा है। 25 जनवरी को ग्रामीण महाकुंभ में पहुंचे और सेक्टर 19 में बने टेंट में पहुंच गए। 28 जनवरी की रात 1 बजे मोनी अमावस्या पर गंगा में स्नान करने के लिए सभी ग्रामीण टेंट से निकले। काफी भीड़ होने जाने के बाद रात 2 बजे अचानक धक्का-मुक्की से साथ भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीण के साथ गए उल्फत सिंह ने बताया कि भगदड़ मचने पर सभी अलग-अलग हो गए। मैं और ब्रजपाल सिंह एक साथ थे। भगदड़ में ब्रजपाल गिर गए और एक घंटे के बाद भीड़ हटाने पर उन्हें टेंट में लाया गया। भीड़ में दबने से उनकी पसलियों में काफी गुम चोट आई। इसके बाद टोल नंबर पर एंबुलेंस की मांग की गई। मगर कोई मदद नहीं मिलने पर आसपास चिकित्सा केंद्र पर उपचार कराया। इसके बाद गुरुवार की सुबह टाटा मैजिक से ब्रजपाल के साथ सभी ग्रामीण वापस लौटे। शुक्रवार की सुबह बदायूं के पास घायल ब्रजपाल ने दम तोड़ दिया।  सूचना पर आसपास क्षेत्र के गांव के अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए।  सूचना पर लेखपाल अनुजवीर सिंह व थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे।

ये भी पढ़ें - संभल : पाकिस्तानी मौलवी से बात करने वाले मोहम्मद आकिल पर राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई

ताजा समाचार

Last day of assembly session : सीएम योगी बोले, जिसकी जैसी दृष्टि, उसको वैसी ही सृष्टि महाकुंभ में देखने को मिली
बदायूं: टैक्स जमा करने का मौका खत्म, अब वाहन मालिकों से होगी वसूली
Amethi incident : एयरपोर्ट से लौट रहे थे घर, डीसीएम ने सामने से मार दी कार में टक्कर 
सपा नेता हत्याकांड : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी
झांसी पहुंची टीम, अवनीश दीक्षित के साथी हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क...मुनादी भी कराई गई