मुरादाबाद : महिला की गला घोंटकर हत्या का आरोप, कोतवाली में शव रखकर हंगामा
मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद, अमृत विचार। बीती रात आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता राजकुमार यादव की पत्नी 36 वर्षीय पूनम यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिस पर अधिवक्ता अपनी पत्नी को गुरुवार रात अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृतक घोषित कर दिया था। पुलिस को महिला के गले पर चोट के निशान दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर महिला के मायके वालों को सूचना दे दी थी। देर रात महिला के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
नगर के रतुपुरा रोड स्थित मंडी के मंडी समिति के निकट अधिवक्ता राजकुमार यादव ने अपना आवास में आजाद समाज पार्टी का कार्यालय बना रखा है। पत्नी के साथ अपने निजी मकान में निवास करते है। बताया जाता है कि काफी समय से पति-पत्नी के बीच एक महिला को लेकर मनमुटाव चल रहा था। घटना से 2 दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। महिला अपने पति की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची थी। पुलिस ने समझाकर भेज दिया था। इसी को लेकर अधिवक्ता की ससुराल वालों से भी अनबन चली आ रही थी । इसी के चलते गुरुवार की रात्रि पत्नी ने पंखे में लटक कर अपनी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति को शक हुआ तो किसी तरह से किबाड़ तोड़े और मोहल्ले के लोगों की मदद से पंखे से लटकी पत्नी को उतारा और सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित करदिया था।
पुलिस ने रात में ही शक के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मायके वालों का आरोप है कि पति पोस्टमार्टम पर नहीं पहुंचा तो उन्हें शक गहराने लगा। पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले सीधे महिला के शव को लेकर कोतवाली में पहुंचे और अधिवक्ता के विरुद्ध गलाघोंटकर हत्या करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंकिंग आने की रिपोर्ट दिखा कर कहा कि महिला ने स्वयं अपनी आत्महत्या की है। इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी पर मायके वाले व रिश्तेदार हंगामा करने लगे।
इसी दौरान मृतक महिला की बेटी तनु व बेटा तनव्य अपने दादा- दादी के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कोतवाली प्रभारीउसे मां का शव अपनी सुपुदगी में मांगा तो मामा सुधीर यादव व अन्य रिश्तेदारों से तीखी नोकझोंक हो गई । बाद में पुलिस ने शव को बेटी व पुत्र के हवाले कर दिया ।