संभल : पाकिस्तानी मौलवी से बात करने वाले मोहम्मद आकिल पर राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आकिल को किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी मौलवी से यूट्यूब कार्यक्रम में आकिल ने पूछे थे सवाल

संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा के बाद पाकिस्तान के मौलवी से यूट्यूब कार्यक्रम में बात करने वाले मोहम्मद आकिल को संभल जनपद की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आकिल ने पाकिस्तान के मौलवी से पूछा था कि संभल हिंसा में मरने वालों को शहीद कह सकते हैं क्या। पुलिस ने आकिल पर राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई की है। पुलिस उसके पाकिस्तान कनेक्शन को खंगालने में भी जुटी है।
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खुद को संभल निवासी मोहम्मद आकिल बताने वाला युवक पाकिस्तान के मौलवी से यूट्यूब कार्यक्रम में सवाल कर रहा है। संभल हिंसा को लेकर लंबी बातचीत और सवाल जवाब के बीच आकिल पाकिस्तानी मौलवी से यह भी पूछता है कि संभल हिंसा में मरने वाले मुसलमानों को शहीद कह सकते हैं क्या। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी मौहम्मद आकिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया था। गुरुवार शाम को कोतवाली पुलिस ने मौहम्मद आकिल को गवां रोड पर धर्मकांटा के निकट से गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने पूरे मामले का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाकिस्तानी मौलवी से बातचीत करने वाला मौहम्मद आकिल संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिर्जापुर नसरुल्लापुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद उसने पाकिस्तानी मौलवी से बातचीत के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी पुलिस को दी हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। मौहम्मद आकिल के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिससे उसने पाकिस्तानी मौलवी से वीडियो पर बातचीत की थी। आकिल का पाकिस्तानी मौलवी से बातचीत वाला वीडियो वायरल होने से आम जनता की भावनाऐं आहत हुई थीं। उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धारा 152 / 196 के तहत कार्रवाई की जा रही है। उसके पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर पड़ताल अभी जारी है।