धोखाधड़ी का खेल : साइबर जालसाज ने छात्र समेत तीन के खातों से उड़ाए 1.29 लाख

धोखाधड़ी का खेल : साइबर जालसाज ने छात्र समेत तीन के खातों से उड़ाए 1.29 लाख

लखनऊ, अमृत विचार : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और महिला समेत तीन के खातों से जालसाज ने 1.29 लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगी के यह मामले विभूतिखंड, सैरपुर और पारा के हैं। पुलिस तीनों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

रोहतास प्लूमेरिया निवासी रीमा भाटिया का बचत खाता एक बैंक में है। उन्होंने बताया कि साइबर जालसाज ने उनके खाते से तीन बार में 56,312 रुपये पार कर दिए। रुपये कटने का मैसेज देख रीमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक और साइबर सेल में शिकायत करने के बाद उन्होंने विभूतिखंड थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं, सैरपुर के कमलाबाद बढ़ौली निवासी वीरेंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि हरीसन लॉक लगवाने के लिए गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर हासिल किया। संपर्क करने पर जालसाज ने एक एप डाउनलोड कराई। उसके बाद जाल में फंसाकर 41,122 रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने सैरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उधर, पारा स्थित ग्राम फतेहगंज निवासी सत्येंद्र गुप्ता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह कई ऐसे ग्रुप से जुड़ा, जो परीक्षा की तैयारी कराते हैं। एक ग्रुप इंडिया ऑल एग्जाम प्रिपरेशन के एडमिन ने क्लास और नोट्स के नाम पर 32 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर परिचित ने हड़पे 10 लाख

 रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर युवक से परिचित ने 10 लाख लेकर हड़प लिए। तय समय बाद पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने मारपीट कर धमकाया। पीड़ित ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आशियाना के औरंगाबाद स्थित अयोध्यापुरी निवासी हरिओम शर्मा ने बताया कि सितंबर 2024 में परिचित पारा के आलमनगर निवासी सुनील कुमार ने संपर्क किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने रेस्त्रां खोलने के नाम पर 10 लाख रुपये की मदद मांगी। आश्वासन दिया कि 4 माह में रुपये वापस कर देंगे। भरोसा कर हरिओम ने एग्रीमेंट कर पुरानी पारा चौकी के पास 3 लाख रुपये खाते में दिए थे। साथ ही 7 लाख रुपये नगद दिए थे। तय समय बाद पीड़ित ने मुलाकात कर अपने रुपये वापस मांगे। इसपर आरोपी ने हाथापाई करते हुए धमकाया। हरिओम शर्मा ने पारा थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बैटरी स्कूटी की डीलरशिप के नाम पर महिला व्यवसायी से ऐंठे 2 लाख

बैटरी स्कूटी की डीलरशिप देने का झांसा देकर महाराष्ट्र की एक लिमिटेड कंपनी ने महिला व्यवसायी से 2 लाख रुपये ऐंठ लिए। डिमांड बढ़ने पर पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो एमडी और अन्य ने धमकाया। एडीसीपी साउथ अमित कुमावत के निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस ने एमडी समेत दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गोसाईगंज के सलेमपुर निवासी व्यवसायी नंदनी जायसवाल ने बताया कि वह बैटरी स्कूटी की डीलरशिप लेने की इच्छुक थी। वर्ष 2022 में उन्होंने महाराष्ट्र स्थित सिल्व लाइन पॉवर स्टेशन प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री हेड एसके सिंह से मोबाइल पर संपर्क किया। बातचीत में पीड़िता ने बैटरी स्कूटी की डीलरशिप देने की मांग की। इसपर कंपनी के एमडी सत्यापानी ग्रह और उनके कर्मचारियों ने तमाम फायदे बताकर 2 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। फिर एमडी, वरुण सिंह और अन्य ने कहा कि शोरूम में अन्य व्यवसाय बंद करने के साथ ही डीलरशिप के नाम पर 5 लाख और मांगे।

इसपर नंदिनी ने इंकार करते हुए अपने 2 लाख रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपी आनाकानी करते रहे। पीड़िता ने कई मेल और मैसेज किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दबाव बनाने पर आरोपियों ने पीड़िता और पति मुकेश को धमकाया। नंदिनी ने एडीसीपी साउथ से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच के बाद गोसाईगंज पुलिस ने एमडी सत्यापानी ग्रह एमडी, वरुण सिंह और अज्ञात कर्मी के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के बेटे को गेमिंग एप में फंसाकर ऐंठे 6.88 लाख

साइबर जालसाजों ने रिटायर्ड वायुसेना कर्मी के बधिर बेटे को पार्ट टाइम जॉब कर घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर फंसाया। फिर ऑनलाइन गेमिंग एप में निवेश के नाम पर 6.88 लाख रुपये ऐंठ लिए। वहीं, बंथरा के रहने वाले शख्स को ट्रेडिंग में मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 13.23 लाख रुपये ठग लिए। दोनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर कराई है।

बिजनौर स्थित स्वप्निल सौभाग्य निवासी रिटायर्ड वायुसेना कर्मी अरुण कुमार शर्मा का बेटा आशीष दोनों कानों से बधिर है। उन्होंने बताया कि बेटे के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया। मैसेज में टेलीग्राम चैनल पर घर बैठे काम करने पर रोजाना 2500 रुपये कमाने का झांसा दिया। जाल में फंसाने के बाद presligeexplore.com पर एक खेल शुरू किया। खेल में निवेश पर दोगुना मिलने का नियम बताया। इसके बाद जालसाज ने जाल में फंसाकर आशीष से 6,88,475 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित अरुण कुमार ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं, मूल रूप से अलीगढ़ निवासी कमर रजा जाफरी बंथरा के जुनाबगंज स्थित रमाडा प्लाजा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को नैना गुप्ता नाम की युवती ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे से संबंधित जानकारी का मैसेज भेजा। इसके बाद पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। फिर नैना गुप्ता और अजय गुप्ता ने पीड़ित से बात की। पीड़ित को एक लिंक भेज कर एसएमसी एप डाउनलोड कराकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया। पीड़ित को बताया गया कि शेयर और ट्रेडिंग में अधिक लाभ कमाया जा सकता है। पीड़ित ने 20 दिसंबर से 17 जनवरी को तक 16 खातों में 13,23,706 रुपये निवेश कर दिए। एप पर पीड़ित को अपने अकाउंट में 2.36 करोड़ रुपये दिखाई देने लगा। पीड़ित ने मुनाफे में से 50 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया। इसपर उनसे 4.46 लाख रुपये कमीशन की मांग की गई। पीड़ित ने इतने रुपये न होने की बात कही। शक होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बिगमार्ट ग्रॉसरी स्टोर की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

Last day of assembly session : सीएम योगी बोले, जिसकी जैसी दृष्टि, उसको वैसी ही सृष्टि महाकुंभ में देखने को मिली
बदायूं: टैक्स जमा करने का मौका खत्म, अब वाहन मालिकों से होगी वसूली
Amethi incident : एयरपोर्ट से लौट रहे थे घर, डीसीएम ने सामने से मार दी कार में टक्कर 
सपा नेता हत्याकांड : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी
झांसी पहुंची टीम, अवनीश दीक्षित के साथी हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क...मुनादी भी कराई गई