Lucknow News : केस वापस न लेने पर सीएचओ को किया बदनाम, भेजे अश्लील मैसेज

Lucknow News : केस वापस न लेने पर सीएचओ को किया बदनाम, भेजे अश्लील मैसेज

अमृत विचार, लखनऊ : सोशल साइट पर दोस्ती कर एक युवक ने स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ को मध्यप्रदेश बुलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता का दावा है कि दुष्कर्म की धारा हटा कर चार्जशीट दाखिल कर दी गई। अब आरोपी केस वापस लेने के लिए पीड़िता को धमकियां दे रहा है। आरोपी पीड़िता के रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। पीड़िता ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता गोरखपुर में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि सोशल साइट के जरिए बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी धीरज ठाकुर से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी ने उसे मध्यप्रदेश मिलने के बुलाया। वहां धोखे से पीड़िता का मानसिक और शारीरिक शोषण किया। प्रताड़ना से आजिज पीड़िता ने 7 जनवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता का दावा है कि उसके बयान पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाई थी।

इसके बाद भी चार्जशीट दाखिल के समय दुष्कर्म की धारा हटा दी गई। इससे आरोपी मनबढ़ हो गया। उसके बाद से आरोपी केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। साथ ही अश्लील मैसेज भेजकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने व महिला के पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj : काउंसिल के अध्यक्ष के पास पदाधिकारियों के चुनाव के लिए निर्देश जारी करने का अधिकार नहीं

ताजा समाचार

Amethi incident : एयरपोर्ट से लौट रहे थे घर, डीसीएम ने सामने से मार दी कार में टक्कर 
सपा नेता हत्याकांड : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी
Chitrakoot incident : अनियत्रिंत होकर पलटी पिकअप, चार महिला श्रमिकों की मौत छह घायल: सीएम योगी ने व्यक्त की संवदेना
झांसी पहुंची टीम, अवनीश दीक्षित के साथी हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क...मुनादी भी कराई गई
अमरोहा: गांव में एक साथ जलीं चार चिताएं तो हर किसी की आंखें हुईं नम