बदायूं : शौक व खर्चे पूरे करने के लिए चार दोस्तों ने की थी लूट, दो गिरफ्तार
16 जनवरी की रात कोतवाली सिविल लाइन और थाना अलापुर क्षेत्र में हुई थी घटनाएं

बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइन कोतवाली और थाना अलापुर क्षेत्र में लोगों से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। एसएसपी ने पुलिस के अलावा एसओजी को भी खुलासा करने के लिए लगाया था। टीम ने लूट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई। चार दोनों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों के खिलाफ पहले से दर्ज रिपोर्ट में धाराओं की वृद्धि करते हुए जेल भेजा गया है। पुलिस और एसओजी आरोपियों के साथियों की तलाश कर रही है।
अलापुर थाना क्षेत्र में जगत बाइपास से 16 जनवरी की रात दो सगे भाइयों से बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूटपाट की थी। बदमाशों ने बाइक सवार गांव उनौला निवासी प्रशांत और उनके भाई को रोककर मोबाइल और नगदी लूटी थी। वहीं बाइक सवारों ने सिविल लाइन कोतवाली की मंडी चौकी क्षेत्र में वजीरगंज नगर पंचायत में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर आदित्य मिश्रा को अधिशासी अधिकारी के घर जाते समय लूटा था। तमंचा के बल पर रुपये, बैग और मोबाइल लूटकर भाग गए थे। सिविल लाइन और अलापुर पुलिस ने अज्ञात पर अलगग-अलग रिपोर्ट दर्ज की थी। दो जगहों पर लूटपाट की घटना ने हिला दिया था। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने थानों की पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को भी खुलासा के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने साक्ष्य संकलित करके लूट के आरोपी थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी कालीचरन यादव पुत्र दीवान सिंह और जिला हरदोई के थाना सवायजपुर क्षेत्र के गांव कुर्रिया निवासी रवि उर्फ राम सच्चे पुत्र जगपाल को गिरफ्तार किया। लूटी गई धनराशि के बचे हुए 1500 रुपये बरामद हुए।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चार दोस्त हैं। चारों ने अपने शौक व खर्चे पूरे करने के लिए रात में लूट की योजना बनाई थी। उन्होंने ही दोनों जगहों पर लूटपाट की थी। सात हजार रुपये लूट थे। आपस में बराबर बांट लिए थे। लूटे गए मोबाइल उनके फरार दोस्तों के पास हैं। जिनका बंटवारा बाद में होना था। गिरफ्तारी करने वालों में अलापुर के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ, एसओजी उपनिरीक्षक धर्वेंद्र सिंह रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं : हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर महिला पर गिरा, मौके पर मौत