कानपुर सेंट्रल पर रोजाना हो रही भीड़: लाखों श्रद्धालु ट्रेन से जा रहे महाकुंभ, हर प्लेटफार्म खचाखच भरा, सुरक्षा और रेलवे कर्मियों के छूटा पसीना

कानपुर सेंट्रल पर रोजाना हो रही भीड़: लाखों श्रद्धालु ट्रेन से जा रहे महाकुंभ, हर प्लेटफार्म खचाखच भरा, सुरक्षा और रेलवे कर्मियों के छूटा पसीना

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार को चौतरफा श्रद्धालुओं की भीड़ टूटी। महाकुंभ पर अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ और सर्वाधिक मेला स्पेशल प्रयागराज से कानपुर के बीच चलीं। 5 लाख से अधिक श्रद्धालु 80 मेला स्पेशल से गए और लौटे। व्यवस्था संभालने में सुरक्षा और रेलवे कर्मियों के पसीने छूट गए। प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त फोर्स लगानी पड़ी। 8 रस्सा टीमें और 12 क्यूआरटी ने प्लेटफार्मों पर मुस्तैद रहीं। आरपीएफ व जीआरपी जवान गश्त करते रहे। 

संगम में डुबकी लगाने जाने वाले श्रद्धालु बुधवार रात 11 बजे से ही सेंट्रल पहुंचने लगे। रात दो बजे तक हर प्लेटफार्म खचाखच भरे थे। रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्मों से भीड़ कम करने के लिए धड़ाधड़ मेला स्पेशल चलानी शुरू की। इधर से श्रद्धालु जाते तो उधर प्रयागराज से और भीड़ आ जाती। इस तरह पूरी रात और गुरुवार दिनभर स्टेशन परिक्षेत्र में सिर्फ श्रद्धालु ही नजर आए। जिन्हें संभालने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगानी पड़ी। 

Kanpur Central Station 1 (1)

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सुबह तक करीब 25 मेला स्पेशल से श्रद्धालु गए और आए। गुरुवार रात तक अब तक की सबसे अधिक करीब 80 मेला स्पेशल चलाई गईं और एक दिन में सबसे अधिक पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ के लिए गए। वहीं डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह, जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह सुरक्षा कर्मियों के साथ स्टेशन पर घूम-घूमकर श्रद्धालुओं का हालचाल पूछते रहे। 

दिल्ली भेजी गईं 5 मेला स्पेशल 

सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार को प्रयागराज से लौटे श्रद्धालुओं की भी जबरदस्त भीड़ रही। मेला स्पेशल ट्रेनों से जितने श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जाते उधर से उतने ही वापस आ जाते। इसलिए किसी भी प्लेटफार्म पर बैठने की जगह नहीं बची। दिल्ली रूट के यात्रियों की भीड़ ज्यादा होने के कारण 5 मेला स्पेशल दिल्ली के लिए रवाना की गईं। तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई। 
 
राजस्थान, आगरा, एमपी के लिए भेजीं स्पेशल 

प्रयागराज से आए आगरा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मुंबई के श्रद्धालुओं की भी सेंट्रल पर जमकर भीड़ रही। रेलवे प्रशासन ने इन रूटों पर भी एक्सप्रेस और मेला स्पेशल ट्रेनें चलाकर श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। सभी रूटों के अधिकांश यात्री रवाना होने पर स्थितियों में कुछ सुधार आया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में छात्र ने छात्रा की लूटी अस्मत: अश्लील वीडियो बनाकर होटलों में बुलाता रहा, विरोध करने पर आरोपी ने भाई को पीटा