मुरादाबाद : छजलैट से बिजनौर जिले की सीमा तक 10 मीटर चौड़ी होगी सड़क, जल्द शुरू हो जाएगा रोड का निर्माण कार्य

साढ़े 13 किलोमीटर का स्टेट हाईवे बनेगा 30 करोड़ लागत से,  मार्ग से बिजली विभाग करेगा पोल शिफ्टिंग और वन विभाग हटाएगा पेड़

मुरादाबाद : छजलैट से बिजनौर जिले की सीमा तक 10 मीटर चौड़ी होगी सड़क, जल्द शुरू हो जाएगा रोड का निर्माण कार्य

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर छजलैट तिराहे से बिजनौर जिले की सीमा तक साढे़ 13 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाएगा। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग निदेशालय ने 30 करोड़ रुपये की स्वीकृत कर पैसा विभाग के खाते में भेज दिया है। 20 से 25 दिन में रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गाजियाबाद की कार्यदायी संस्था को रोड के निर्माण को टेंडर मिला है। इस मार्ग पर बिजली विभाग पोल शिफ्ट करने और वन विभाग पेड़ हटाने के लिए एस्टीमेट देने का लोक निर्माण विभाग की ओर पत्र भेजा गया है।

गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के एई अमित कुमार ने बताया कि छजलैट तिराहे से बिजनौर जिले की सीमा तक साढ़े 13 किलोमीटर लंबा और 10 मीटर चौड़े स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। गाजियाबाद की शाकुंतलम की कार्यदायी संस्था इस रोड निर्माण कार्य करेगी। 20 से 25 दिन में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मार्ग के बीच में आने वाले बिजली के पोल हटाने के लिए विभाग और पेड़ हटाने के लिए वन विभाग से एस्टिमेट मांगा गया है। 

इस रोड के निर्माण से छजलैट तिराहे तक पड़ने वाले गांवों के रहने वाले लोगों के लिए आसानी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद-हरिद्वार तक इस मार्ग पर यातायात की अधिकता है। इस मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव एक महीने पहले भेजा था। अब तक छजलैट तिराहे से बिजनौर जिले की सीमा तक यह मार्ग 7 मीटर चौड़ा है। अब 10 मीटर चौड़े मार्ग का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महिला को छेड़ना मनचले को पड़ा भारी, दिव्यांग पति ने सिखाया सबक...VIDEO वायरल‍