Bareilly: धोखाधड़ी के मामले में फंसी ठिरिया की पूर्व चेयरमैन, पति और बेटा, FIR

धोखाधड़ी से बैनामा कराने का आरोप, आईजी के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Bareilly: धोखाधड़ी के मामले में फंसी ठिरिया की पूर्व चेयरमैन, पति और बेटा, FIR

बरेली, अमृत विचार: नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां की पूर्व चेयरमैन शमसुल निशा, उसके पति और बेटे पर अकील ने धोखे से जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाया है। अकील की तहरीर पर आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर बुधवार को थाना कैंट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं इस मामले में 5 दिसंबर 2024 को पूर्व चेयरमैन शमशुल निशा ने अकील बेग, तसलीम खां उर्फ गुड्डू, इसरार बेग उर्फ बबलू के खिलाफ भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ठिरिया निजावत खां निवासी अकील बेग के मुताबिक वह वर्तमान में लखनऊ में रहते हैं। ठिरिया निजावत खां की पूर्व चेयरमैन शमसुल निशा, उनके पति महबूब अली खां और बेटे मनसूब अली खां मोहनपुर नकटिया की डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं। तीनों लोग उनकी ठिरिया निजावत खां में खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस जमीन को लेकर 10 साल से उनका विवाद चल रहा है। समझौता करने की बात कहकर तीनों लोग उसे 21 जून 2013 को कचहरी ले गए और वहां जमीन के कागजों पर धोखे से अंगूठा लगवा लिया।अकील को जब इसका पता चला तो उसने विरोध किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि जमीन तुमसे खरीदी है और अब हमारी है। इसके कागज भी हमारे पास हैं।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: फिर होगी बारिश, इन दो दिन के लिए रहे सतर्क, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी