मुरादाबाद : लापता दो नाबालिग छात्राएं मिलीं, सर्विलांस की मदद से पुलिस ने किया बरामद

मुरादाबाद : लापता दो नाबालिग छात्राएं मिलीं, सर्विलांस की मदद से पुलिस ने किया बरामद

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ मार्ग स्थित नामचीन कालेज की दो छात्राओं के लापता होने से कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर बाद छात्राओं के गायब होने की स्थित साफ हुई तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। हालांकि देर रात पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की टीमों ने सर्विलांस की मदद से शहर के बाहर से दोनों छात्राओं बरामद कर लिया है। छात्राएं कैसे गायब हुईं इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कुछ बताने से इंकार कर दिया।

कांठ मार्ग स्थित कालेज में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव की तथा धर्मपुर शेरुआ के पास की रहने वाली कक्षा सात की दो छात्राएं आपस में सहेली हैं। बताया जाता है कि भोजपुर के गांव में रहने वाली छात्रा जींस-टॉप पहन कर कालेज आई और रिसेप्शन पर बताया कि सहेली छात्रा के परिवार में मौत हो गई, वह उसे लेने आयी है। मौत की खबर सुनते ही कालेज प्रशासन ने गेट पास बना दिया और सहेली भी कालेज से निकल गई। भोजपुर की छात्रा के परिजन का कहना है कि वह अपने दो छोटे भाई-बहन के साथ स्कूल ड्रेस पहनकर घर से निकली थी। छात्रा ने अपने भाई-बहनों को कालेज में छोड़ दिया था। इसी तरह शेरुआ चौराहे के पास रहने वाली छात्रा के भाई-बहन भी कालेज में पढ़ते हैं। छात्राओं के लापता होने का खुलासा दोपहर में हुआ।

बताया जाता है कि शेरुआ वाली छात्रा के ताऊ उसे कालेज से लेने आए थे। छात्रा के नहीं मिलने पर उन्होंने कालेज प्रशासन को जानकारी दी। तब सामने आया कि उसकी सहेली उसे दादी की मौत का बहाना करके ले गई है। इस बीच भोजपुर क्षेत्र में रहने वाली छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन भी कालेज पहुंच गए थे। कालेज प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कालेज स्टॉफ के साथ दोनों छात्राओं के परिजन सिविल लाइंस थाने पहुंचे और छात्राओं के लापता होने की तहरीर दी है। सिविल पुलिस का कहना है कि पुलिस टीमों को छात्राओं की तलाश में लगाया गया है। छात्राओं की लोकेशन की जानकारी लेने को सर्विलांस की मदद भी ली जा रही थी। जिसके आधार पर ही दोनों छात्राओं का पुलिस को सुराग मिल गया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों छात्रों को पुलिस ने शहर के बाहर से बरामद कर लिया है। पुलिस छात्रों को कब्जे में लेकर थाने पर आ रही है। देर रात मिली जानकारी पर पुलिस अधिकारीयों ने कुछ बताने से इंकार कर दिया है और कहा है कि छात्राओं के आने पर ही जानकारी दी जाएगी। पता चला है कि मोबाइल की लोकेशन के आधार पर छात्राओं की लोकेशन मिली थी।

ये भी पढे़ं ; मुरादाबाद : पुलिस के सामने अहम सवाल, आलू के खेत में कहां से आए देसी हथगोले...जानिए क्या बोले ग्रामीण?