कासगंज: मौनी अमावस्या पर लागू होगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से पहले पढ़ें ये खबर

कासगंज, अमृत विचार। मौनी अमावस्या के मौके पर सोरों, लहरा, कछला, कादरगंज गंगाघाट पर स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जहां भोर की किरण के साथ ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करेंगे। श्रद्धालुओ के अतिरिक्त वाहनों को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायर्वट लागू किया है। यह रूट डायवर्ट सुबह चार बजे रात आठ बजे तक जारी रहेगा।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बुधवार को मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गंगा स्नान करने के लिए जिले के गंगा घाट सोरों, लहरा, कछला के अलावा कादरगंज गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु अपने अपने निजी वाहनों से आते हैं। श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की समस्या पैदा न हो, जिससे से मुक्ति दिलाने के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। यह रूट डायवर्ट प्रक्रिया बुधवार की सुबह चार बजे से लागू होकर रात आठ बजे प्रभावी रूप से जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि मथुरा, एटा की ओर से आने वाले वाहनों को सौरव ढावा से होते हुए अमांपुर बस स्टैंड होते हुए सीधा सहावर गंजडुंडवारा के रोड बदायूं की ओर निकला जाएगा। बदायूं की ओर से आने वाले वाहनों को कादरगंज होते हुए गंजडुंडवारा, सहावर मार्ग से सीधा सौरभ ढावा से निकले जाएंगे। इसके लिए उन्होंने जगह जगह पर भारी मात्रा में यातायात पुलिस के अलावा सिविल पुलिस को भी लगाया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: नहीं मिला पेट्रोल तो हेलमेट के लिए दूसरे बाइक सवारों का ताक रहे मुंह...