सेवा विस्तार मांगने गए, तबादले का मिला आदेश

सेवा विस्तार मांगने गए, तबादले का मिला आदेश

हल्द्वानी, अमृत विचार: डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में कार्यरत संविदा लैब कर्मियों को यहां काम करने से हटा दिया गया है। उनके सामने पिथौरागढ़ या हरिद्वार मेडिकल कॉलेज जाने का विकल्प बचा है। लैब कर्मी सेवा विस्तार मांगने के लिए प्राचार्य के पास गए थे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। 

 एसटीएच में संविदा के आधार पर 23 लैब कर्मी सालों से काम कर रहे हैं। शासन ने अस्पताल में स्थाई तौर पर 31 लैब कर्मियों की नियुक्ति कर दी है। नए लैब कर्मचारी काम करने भी आ गए हैं। इसके बाद यहां काम कर रहे संविदा लैब कर्मियों को यहां सेवा देने से मना कर दिया गया। उनका पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरण कर दिया गया। संविदा लैब कर्मियों से दोनों ही जगहों में से किसी एक जगह का विकल्प चुनने के लिए कहा गया। हालांकि संविदा लैब कर्मियों ने जाने के आदेश का पालन नहीं किया और मेडिकल कॉलेज के विकल्प नहीं दिए।

अब ये 23 संविदा लैब कर्मी हल्द्वानी में ही नौकरी में सेवा विस्तार के लिए प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से मिलने के लिए पहुंचे लेकिन इनको कोई राहत नहीं मिली। साथ ही प्राचार्य ने कहा कि वह शीघ्र ही हरिद्वार या पिथौरागढ़ में से किसी एक मेडिकल कॉलेज में सेवा देने के लिए पहुंच जाएं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार ऐसा नहीं करने पर इन संविदा लैब कर्मचारियों को सेवा से ही हटाया जा सकता है।