लखनऊः फूलों से महका NBRI का आंगन, 60 सालों से लोगों का मोह रहा दिल, देखें Photos

लखनऊः फूलों से महका NBRI का आंगन, 60 सालों से लोगों का मोह रहा दिल, देखें Photos

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी स्थित राष्ट्रीय वनस्पति शोध संस्थान (एनबीआरआई) में शनिवार को गुलाब और ग्लेडियोलस के फूलों की दो दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। इसके साथ ही संस्थान का आंगन फूलों से महक गया। विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों को लोग एकटक निहारते रहे। रविवार शाम 5:30 बजे तक लोगों के देखने के लिए प्रदर्शनी खुली रहेगी।

Untitled design (67)

संस्थान के राम झरोखे लॉन में प्रदर्शनी की शुरुआत प्रदेश सरकार की कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका गर्ग और सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किया।

Untitled design (66)

निदेशक डॉ. एके शासनी ने बताया कि छह दशकों से अधिक समय से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि हमने हाल ही में सीएसआईआर-एनबीआरआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए पुष्प कृषि के क्षेत्र में एनबीआरआई के साथ मिलकर काम करेगा।

Untitled design (68)

सीमैप निदेशक ने पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की। संयोजक डॉ. एस के तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रदर्शकों के लिए 16 ट्राफियों सहित 2 वर्ग व 10 अनुभाग हैं।

Untitled design (64)

प्रदर्शनी में प्रतिभागिता के लिए 17 प्रदर्शकों से 205 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। एनबीआरआई द्वारा हर्बल उत्पादों, सूक्ष्मजैविक प्रौद्योगिकी आदि को लोगों के देखने के लिए रखा गया है। प्रदर्शनी में बोन्साई पौधों, संकटग्रस्त एवं कैक्टस भी हैं। इनके संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान में स्थापित ‘पौधे एवं प्रदूषण’ विषयक आम जन में पौधों के द्वारा प्रदूषण प्रबंधन के लिए एक जागरूकता कार्नर भी लगाया गया है।

Untitled design (65)

निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप ने जीती तीन ट्रॉफियां

निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ ने पहले दिन तीन ट्राॅफियां जीतीं। उन्हें सर्वोत्तबम एचटी लाल गुलाब के लिए ट्राफी वर्ग-ए-4 अनुभाग (4.1) व सर्वोत्तबम एचटी दुरंगे गुलाब के लिए ट्राफी (वर्ग-ए-4 अनुभाग 4.2) और सर्वोत्तम गुलाबी गुलाब के लिए ट्राफी (वर्ग-ए-4 अनुभाग 4.5) में विजेता घोषित किया गया।

Untitled design (69)

इसी तरह सर्वोत्तदम सुगन्धित हाइब्रिड टी गुलाब के लिए ट्राफी (वर्ग-ए-4 अनुभाग 4.3) वेदांश व आरियाना रोहन प्रदर्शनी के सर्वोत्तम रंगीन धारीदार एच.टी. गुलाब – के लिए ट्राफी (वर्ग-ए-4 अनुभाग 4.4) छावनी परिषद की दिलकुशा गार्डन कार्यशाला विजयी रही।

यह भी पढ़ेःआयुर्वेद में मिलता है सटीक उपचार, राजकीय आयुर्वेद कॉलेज टुड़ियागंज में आयुष मंत्री ने किया संबोधित

ताजा समाचार

Last day of assembly session : सीएम योगी बोले, जिसकी जैसी दृष्टि, उसको वैसी ही सृष्टि महाकुंभ में देखने को मिली
बदायूं: टैक्स जमा करने का मौका खत्म, अब वाहन मालिकों से होगी वसूली
Amethi incident : एयरपोर्ट से लौट रहे थे घर, डीसीएम ने सामने से मार दी कार में टक्कर 
सपा नेता हत्याकांड : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
शाहजहांपुर: जिन रास्तों से निकलेगा छोटे लाट साहब का जुलूस, उनकी ड्रोन से हुई निगरानी
झांसी पहुंची टीम, अवनीश दीक्षित के साथी हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क...मुनादी भी कराई गई