बाराबंकीः नए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लिया चार्ज, सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को बताया मुख्य लक्ष्य

बाराबंकीः नए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लिया चार्ज, सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को बताया मुख्य लक्ष्य

बाराबंकी, अमृत विचारः आईएएस तबादलों की सूची में यूपीएससी 2015 के टॉपरों में रहे शशांक त्रिपाठी को जिले में नए जिलाधिकारी के रूप में तैनाती मिली है। उन्होंने बाराबंकी में चार्ज लिया है। चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा की सरकार की सभी योजनाओं का जिले में सफल क्रियान्वयन उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। आपको बता दें कि बाराबंकी डीएम सत्येंद्र कुमार झा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी को जिले की बागडोर मिली है। करीब 15 महीने के कार्यकाल के बाद डीएम सत्येन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री विशेष सचिव बनाया गया है। यूपी के कानपुर जिले के निवासी शशांक त्रिपाठी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नवाबगंज के दीनदयाल उपाध्याय स्कूल से की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शशांक ने आईआईटी कानपुर से साल 2013 में बैचलर्स की डिग्री पूरी की। यूपीएससी से पहले आईआईटी से करियर की शुरुआत की और विदेश में करोड़ों की नौकरी की। देश की प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए इच्छुक शशांक ने ट्रेनिंग के दौरान ही दोगुनी मेहनत के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी। ट्रेनिंग और पढ़ाई में संतुलन बना कर चलना बेहद मुश्किल था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना हौसला कम नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी 2015 के दूसरे प्रयास में बेहतर प्रदर्शन के साथ 5वीं रैंक लाकर परीक्षा में टॉपरों की लिस्ट में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ेः एक तरफ HMPV दूसरी ओर निमोनिया... बच्चे की मौत, 25 भर्ती

ताजा समाचार