Bareilly: प्रयाग मिल्क फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इनकम टैक्स की टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में प्रयाग मिल्क फैक्ट्री पर छापा मारा है। मंगलवार की सुबह से आयकर अधिकारी मिल्क फैक्ट्री में दस्तावेज खंगाल रहे हैं। कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी सब अंदर हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

बरेली में एक पखवाड़े के अंदर इनकम टैक्स का ये दूसरा छापा है। इससे पहले दिल्ली और लखनऊ की टीम ने शहर के एक गुटखा कारोबारी के यहां छापा मारा था। आयकर विभाग के एक के बाद एक, ताबड़तोड़ छापों से बरेली के कारोबारी जगत में हलचल बढ़ गई है। 

बरेली के फरीदपुर प्रयाग मिल्क फैक्ट्री है। प्रीमियर एग्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, प्रयाग ब्रांड से डेयरी उत्पाद तैयार करती है। इसके ऑनर और निदेशक जगमोहन गुप्ता हैं। जगमोहन गुप्ता मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं और अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी हैं। फरीदपुर में उनकी फैक्ट्री है, जहां इनकम टैक्स की टीम मंगलवार सुबह से जांच-पड़ताल में जुटी है। 

इनकम टैक्स की टीम लगातार दूसरे दिन फैक्ट्री में डेयरी प्रोडक्ट उत्पादन से लेकर तमाम दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। कंपनी से जुड़े अधिकारी और अन्य लोगों के मोबाइल बंद हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि छापेमारी किसी विशेष बिंदु पर की जा रही है या कंपनी के कारोबार-टैक्स के संबंध में है। 

फिलहाल प्रयाग मिल्क फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम मौजूद है। गेट पर फोर्स का पहरा लगा है। किसी को भी अंदर-बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है। सबके फोन जमा करा लिए गए हैं। बरेली में इस कार्रवाई से व्यापारी जगत में बेचैनी देखी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए अपडेट का इंतजार करें।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शादी के तीन दिन बाद दुल्हन ने कर दिया ये कांड, दूल्हा बेहोश!

संबंधित समाचार