अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- दिल्ली मेट्रो में छात्रों को मिले 50% छूट

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% सब्सिडी देने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी (आप) का यह पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब कुछ ही घंटों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जाना है। केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि छात्रों को दी जाने वाली छूट का बोझ केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को बराबर रूप से उठाना चाहिए। दिल्ली मेट्रो में आप के साथ केंद्र सरकार भी साझेदार हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि आप सरकार छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की योजना बना रही है। दिल्ली में आप सरकार पहले से महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा दोपहर दो बजे पार्टी के राज्य इकाई कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और इस दौरान वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: आज नामांकन का आखिरी दिन, अब तक 841 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा