Kanpur News : एसजीएसटी के दो सहायक आयुक्त निलंबित
कानपुर, अमृत विचार। टैक्स चोरी करने वाली कुछ पान मसाला कंपनियों पर मेहरबान एसजीएसटी के 2 और अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को मुरादाबाद अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। इससे पहले भी 4 अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं।
लखनऊ में 24 दिसंबर को राज्य कर अधिकारियों ने पान मसाला कंपनियों का माल ले जा रहे 4 ट्रकों को रोका था। उनके पास से ई-वे बिल नहीं मिले थे। यह तब था, जब कानपुर की उन फैक्ट्रियों के गेट पर एसजीएसटी की सचल दल की टीमें मौजूद थीं। टीमों की मिलीभगत होने का संदेह जताया गया। उसके बाद जांच की गई। इस मामले में राज्य कर अधिकारी अंकुर द्विवेदी, जगत प्रकाश, जगदीश प्रसाद, संदीप कुमार की लापरवाही सामने आई थी। इन्होंने ट्रकों से न ही ई वेबिल चेक किया और न ही उसकी स्कैनिंग की थी।
जांच के बाद राज्य कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल ने चारों को निलंबित कर दिया था। इसके साथ 3 सहायक आयुक्तों पर जांच जारी थी। आगे बढ़ी जांच में सचल दल-5 के प्रभारी सहायक आयुक्त रत्नेश सिंह व सचल दल 10 के प्रभारी सहायक आयुक्त सोमांक चौहान की भी लापरवाही सामने आई। गुरुवार को विशेष सचिव श्याम प्रकाश नारायण के जारी आदेश के बाद इन दोनों को भी निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कानपुर: इस्कॉन मंदिर में विधायकों ने किये दर्शन, कहा- सुकून मिला