मुरादाबाद : नारी सुरक्षा को महानगर में 100 स्थानों पर लगाएं इमरजेंसी कॉल बाक्स

स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के कार्य की प्रगति की परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ली जानकारी, एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

मुरादाबाद : नारी सुरक्षा को महानगर में 100 स्थानों पर लगाएं इमरजेंसी कॉल बाक्स

मुरादाबाद में एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, साथ में महापौर विनोद अग्रवाल, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल व अन्य।

मुरादाबाद, अमृत विचार। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को पीलीकोठी स्थित एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति व उसकी उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग की ओर से इंटीग्रेशन के लिए 1000 कैमरा दिलाने और महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को इमरजेंसी कॉल बाक्स की संख्या 35 से बढ़ाकर 100 करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

परिवहन मंत्री ने महानगर में संचालित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से महानगर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कर सुगम बनाने व सड़क सुरक्षा के लिए इसके जुड़े सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी की प्रणाली को देखा। कैमरों के माध्यम से महिला सुरक्षा, नगर निगम, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के आपसी समन्वय से लोगों को मिल रही सुविधा की सराहना की। कहा कि इससे दूसरे शहरों में अधिकारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि महानगर में एमडीए की सीमा से बाहर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का रूट बढ़ाने में रोड टैक्स की समस्या आ रही है। इस पर परिवहन मंत्री ने इसके लिए पत्र भेजने के लिए कहा। एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से वाटर सप्लाई, स्कॉडा के अन्तर्गत ट्यूबवेल, पंप हाउस को चलाने व महानगर में की जा रही जलापूर्ति का डाटा परिवहन मंत्री ने देखा। उन्होंने आईसीसीसी परियोजना के अन्तर्गत 35 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बाक्स (ईसीबी) की उपयोगिता जानी।

कहा कि इसकी संख्या बढ़ाकर 100 की जाए। सेफ सिटी के अन्तर्गत महानगर के पब्लिक व प्राइवेट कैमरों से एकत्र डेटा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 1000 कैमरों के इंटीग्रेशन करने के लिए फंड देने की घोषणा की। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि के बारे में भी परिवहन मंत्री ने जानकारी ली। इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दो किशोरियों के गायब होने से खलबली, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर

ताजा समाचार

बहराइच: ककरही गांव में बनवाया जाए रेलवे अंडर पास, ग्रामीणों ने की मांग, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा पत्र
फारुख शेख ने समानांतर फिल्मों में बनाई सशक्त पहचान, चार दशक के सिने करयिर में 40 फिल्मों में किया काम
Manmohan Singh: दीये की मंद रोशनी में पढ़ाई कर एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद बने मनमोहन सिंह, आज भी साहस को सलाम करती है दुनिया
Bareilly News | बरेली में फैला Honey Trap का जाल। डॉक्टर से लेकर पुलिसवालों तक कैसे फंसाती महिलाएं
Hathras News | हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड में नया खुलासा.. 3 महीने बाद निकला कोई और हत्यारा
Bareilly News: मिर्जापुर के एक्टर प्रमोद पाठक बरेली में करेंगे फिल्म की शूटिंग | Amritvichar