1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा शहर का न्यूनतम तापमान

-शीतलहर ने लुढ़का दिया मैदान में तापमान, लगातार गिर रहा है पारा -दिन के समय चटक धूप खिलने से मिल रही लोगों को राहत

1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा शहर का न्यूनतम तापमान

हल्द्वानी, अमृत विचार।  मैदानी इलाकों में हल्की शीतलहर चलने लगी है। जिस वजह से मैदानी इलाकों में रात के समय तापमान में भारी गिरावट आ रही है। दिन के समय चटक धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में इसी तरह से तापमान बना रहेगा।

शनिवार को हल्द्वानी में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहा। शहर में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आ रही है। 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री था लेकिन इसके बाद से लगातार गिरावट जारी है। 10 दिसंबर को 3.2, 11 दिसंबर को 2.4,  12 दिसंबर को 3.3 और 13 दिसंबर को 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान था। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार मौसम साफ होने से मैदानी इलाकों में दिन में चटक धूप निकल रही है लेकिन पहाड़ों में विगत दिनों हुई बर्फबारी की वजह से रात के समय शीतलहर से तापमान में भारी गिरावट आ रही है। इसलिए शाम होने के साथ ही एकदम से ठंड पड़ रही है। हाल यह है कि मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है तो मैदानी इलाकों में पारा इससे भी नीचे लुढ़क रहा है। 


दिन और रात के तापमान में भारी अंतर
शहर में दिन और रात के तापमान में भारी अंतर चल रहा है। यहां करीब 20 डिग्री का अंतर दर्ज किया जा रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु रखोलिया के अनुसार ऐसे मौसम में बच्चों का ध्यान देने की जरूरत है। शाम होने के साथ ही ठंड बढ़ रही है। इसलिए पूरी कोशिश करें कि शाम के समय वह बाहर न खेलें। 

ताजा समाचार

महाकुम्भ 2025: चांदी के रथ पर सवार होकर जूना अखाड़ा के नागा संन्यासियों ने किया छावनी प्रवेश
लोकसभा में संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प, प्रियंका और अखिलेश ने कहा- खोखला और फर्जी वादा
पीलीभीत: ट्रैक्टर से बांधकर खींचे गए गोवंश के शव, प्रधान पुत्र समेत दो पर एफआईआर
लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण में पक्षपात का आरोप, दुकानदारों ने दिया धरना, कहा- रसूखदारों पर प्रशासन मेहरबान
लखीमपुर खीरी: हवाई यात्रा का इंतजार खत्म...पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा विमान, घंटे भर रुकने के बाद वापस लौटा लखनऊ
बहराइच: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने यूनुस से नोबल पुरस्कार वापस लेने की उठाई मांग