Bareilly: एक्ट्रेस के बेटे की मौत मामले में नया खुलासा, शव को 3 घंटे कार में घुमाया, पुलिस को किया गुमराह
बरेली, अमृत विचार : टीवी अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर की मौत के मामले में थाना बारादरी पुलिस ने उसके दो दोस्तों सचिन और अनुज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे सागर के शव को कार में लेकर तीन घंटे तक इधर-उधर घूमते रहते थे और बाद में इज्जतनगर क्षेत्र के गांव अदलखिया के पास फेंक दिया था। पुलिस ने कार बरामद कर ली है और सागर के मोबाइल की तलाश कर रही है।
आनंद विहार कॉलोनी निवासी राजेश गंगवार के पास उनकी बहन सपना सिंह का बेटा सागर रहता था। शनिवार को सागर अचानक लापता हो गया था और रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के पास मिला। सोमवार को राजेश कुमार ने शव की शिनाख्त की थी। राजेश ने मोहल्ले के अनुज पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने जब जांच की तो एक सीसीटीवी मिला, जिसमें अनुज के साथ सागर जाता दिख रहा था। इसके बाद पुलिस ने अनुज और सचिन को हिरासत में ले लिया था।
गुमराह करता रहा अनुज
पूछताछ में अनुज ने बताया कि वह सागर को सतीपुर चौराहा के पास छोड़कर चला गया था। जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने बताया कि वह कार से शव फेंककर आया था। अनुज ने बताया कि उस दिन सचिन का मामा कार से आया था। सचिन ने अपने मामा की कार में सागर के शव को रख लिया था और वह पिछली सीट पर बैठ गया था। सचिन कार चलाकर ले गया। इसके बाद शव फेंक कर भाग आए। उन्होंने सागर का मोबाइल नाले में फेक दिया था। बुधवार को पुलिस अनुज और सचिन को नाले के पास ले गई। अब पुलिस मोबाइल तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर बारादरी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मोबाइल और कपड़ों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दो अन्य लोगों पर लगाया आरोप
बुधवार को सपना सिंह ने थाना बारादरी में प्रभारी सुनील कुमार सिंह को बताया कि उनके बेटे की हत्या गोली मारकर की गई है। उसका पैर भी टूटा है। सपना सिंह ने अनुज और सचिन के अलावा दो अन्य युवकों पर भी शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोनों युवकों के खिलाफ दूसरी तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- सितारगंज हाईवे: भूमि अधिग्रहण घोटाले में संशोधित आरोप पत्र भेजे मुख्यालय, इन पर होगी कार्रवाई