डीजे पर डांस के दौरान मारपीट, दूल्हे और बारातियों पर रिपोर्ट दर्ज

निगोहां थानाक्षेत्र के एक गांव में रायबरेली से आई थी बारात

डीजे पर डांस के दौरान मारपीट, दूल्हे और बारातियों पर रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार: निगोहां थानाक्षेत्र के एक गांव में रायबरेली से बारात आई थी। देर रात को निकाह के पहले नशे में धुत्त दूल्हे के भाई ने बारातियों संग डीजे पर डांस के दौरान उत्पात मचाया। इसका विरोध करने पर लड़की वालों से मारपीट की। कुर्सियां फेंक दी। बवाल इतना बढ़ा कि लोगों ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद भी समझौता नहीं हो सका। बाराती और दूल्हा बिना दुल्हन विदा कराए ही चले गए।लड़की पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे उसके भाई समेत अन्य बरातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

ग्रामीणों के मुताबिक लड़की के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। ग्रामीण चंदा इकट्ठा करके निकाह कर रहे थे। रायबरेली से सोमवार शाम चार बजे बारात आयी थी। नशे में धुत दूल्हे के भाई और बहनोई डीजे पर डांस करने के दौरान गिर पड़े। इसके बाद जनातियों से गाली-गलौज करने लगे। इस बीच दूल्हे पक्ष के अन्य लोग आ गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। रोकने का प्रयास किया गया तो कुर्सियां उठाकर मारने लगे। जमकर लाठी डंडे चले। कई चोटिल हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर बात नहीं बनी। इसके बाद दूल्हा और उसके पक्ष के लोग बारात लेकर वापस चले गए। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि दूल्हे उसके परिवारीजन और बरातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेः रोजगार सेवक के समायोजन को चुनौती देने का अधिकार ग्राम पंचायत को नहीं, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट

ताजा समाचार

'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें', भारत ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर जताई चिंता
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी बोले- श्रद्धालुओं को होंगे डिजिटल कुंभ के दर्शन
IPL 2025 : तुम्हे जाते देखना दुखद, उम्मीद है कि कभी फिर साथ होंगे...ऋषभ पंत से बोले दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल
कानपुर में फियो तलाशेगा नया विदेशी बाजार और भरोसेमंद खरीदार: इन देशों को सूची में दी गई वरीयता
ब्राजील के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने बोल्सोनारो पर तख्तापलट करने के लिए डाला था दबाव, हुआ खुलासा 
कानपुर के राजापुरवा में गंदगी का राज: साल में तीन बार चला संचारी रोग व स्वच्छता अभियान, हाल जस का तस