संभल में तनावपूर्ण शांति, बवाल में सपा सांसद व विधायक पुत्र सहित ढाई हजार से अधिक पर मुकदमा
3 महिलाओं समेत 25 लोग गिरफ्तार,बवाल को लेकर दर्ज कराए गए 7 मुकदमे
संभल, अमृत विचार। संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में 5 लोगों की मौत की घटना के अगले दिन सोमवार को संभल में तनावपूर्ण शांति का माहौल रहा। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहेल इकबाल के खिलाफ लोगों को भड़काकर बवाल कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पर पथराव व फायरिंग के मामले में 3 महिलाओं सहित 25 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने 7 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जबकि सीओ, एसडीएम पर हमले, दो दरोगाओं की पिस्टल लूटने, सरकारी बाइक में आग व पथराव फायरिंग को लेकर 6 नामजद समेत ढाई हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। प्रशासन ने मंगलवार को भी इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है। बाहरी लोगों के संभल में प्रवेश पर भी फिलहाल पाबंदी लगाई गई है। जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने घटना में चार लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि पांच लोगों के मरने की जानकारी सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी।
बवाल के बाद से संभल के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरेली से बिजनौर तक के जनपदों से बुलाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अब पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत बवाल के समय के वीडियो जारी किए गए हैं। प्रशासन ने पथराव व फायरिंग में शामिल उपद्रवियों को पहचानने और उनके बारे में सूचना देने वालों को इनाम का ऐलान किया है।