कानपुर: महाकुंभ पर 24 दिन बंद रहेंगी टेनरियां, डीएम ने निरीक्षण का दिया आदेश

कानपुर: महाकुंभ पर 24 दिन बंद रहेंगी टेनरियां, डीएम ने निरीक्षण का दिया आदेश

कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज में जनवरी माह से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शहर की औद्योगिक इकाइयों (टेनरियों) की बंदी का रोस्टर जारी कर टेनरियों और सीवेज नालों के साथ सीईटीपी और एसटीपी के निरीक्षण के लिए कमेटियों का गठन भी कर दिया है।

रोस्टर के मुताबिक 24 दिन टेनरियां बंद रहेंगी। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के स्नान के 3 दिन पहले से टेनरियों को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान कमेटियां नियमित सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट यूपीपीसीबी के पोर्टल पर अपलोड करेंगी। निरीक्षण में टेनरियों का दूषित उत्प्रवाह गंगा में जाता मिला तो संबंधित विभाग व टेनरियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। 

12 वर्षों के बाद प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन हो रहा है। कानपुर से प्रयागराज पानी पहुंचने में 3 दिन समय लगता है, इसलिये शहर की सभी टेनरियों को प्रमुख स्नान पर्वों के 3 दिन पहले से बंद कर दिया जायेगा। गंगा जल की  शुद्धता  को लेकर उच्च न्यायालय समय-समय पर चिन्ता जताता रहा है।

औद्योगिक इकाईयों को शून्य उत्प्रवाह निस्तारित करने एवं शेष औद्योगिक इकाईयों को महाकुंभ मेला की अवधि में रोस्टर के अनुसार सूखी प्रक्रिया छोड़कर अन्य उत्पादन प्रक्रियाएं बन्द कराने के निर्देश यूपीपीसीबी को दिये गये हैं। इसी क्रम में जिलास्तरीय समिति का गठन कर रोस्टर के अनुरूप सभी जल प्रदूषणकारी उद्योगों, सीईटीपी, एसटीपी एवं सीवेज के नालों की टेपिंग, बायोरेमिडियेशन स्थलों के निरीक्षण के निर्देश दिये गये हैं। 

29 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम रोज करेगी विश्लेषण
दादा नगर, फजलगंज, पनकी औद्यौगिक क्षेत्र, रूमा औद्योगिक क्षेत्र, सीईटीपी, एसटीपी एवं सीवेज के नालों की टैपिंग, बायोरेमिडिएशन, फाइटोरेमिडियेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के लिये 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। 21 दिसंबर से रोज अधिकारी नमूनों का विश्लेषण यूपीपीसीबी की साइट पर अपलोड करेंगे।

20 एमएलडी सीईटीपी चालू पर गंगाजल गंदा 
जाजमऊ में 20 एमएलडी सीईटीपी शुरू हो गया है। 350 टेनरियों से निकलने वाला 10 एमएलडी टेनरियों का दूषित पानी सीईटीपी के जरिए शोधित हो रहा है। लेकिन गंगाजल की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं होने से शासन के निर्देश पर टेनरियों को बंद करने का रोस्टर जारी किया गया है। 

स्नान पर्व                 तिथि             बंदी कब से कब तक 
पौष पूर्णिमा              13 जनवरी         10 से 13 जनवरी
मकर संक्रांति          14 जनवरी         11 से 14 जनवरी (शाही स्नान)
मौनी अमावस्या        29 जनवरी           26 से 29 जनवरी (शाही स्नान)
बसंत पंचमी             03 फरवरी        31 से 03 फरवरी (शाही स्नान)
माघी पूर्णिमा             12 फरवरी        09 से 12 फरवरी
महाशिवरात्रि             26 फरवरी          23 से 26 फरवरी

ये भी पढ़ें- कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई