कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने किया दाखिल
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा की नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ सोमवार को जेएम 8 कोर्ट में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में परिवाद दाखिल किया गया है। न्यायालय ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।
स्वरूपनगर स्थित आश्रय अपार्टमेंट निवासी धीरज चड्ढा ने सोमवार को जेएम 8 न्यायालय में सपा विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया। जिसमें कहा है कि वह अक्सर सीसामऊ स्थित वनखंडेश्चर मंदिर में पूजन व दर्शन के लिए जाते रहते हैं। पिछली दो नवंबर को भी वह भाजपा का प्रचार-प्रसार करते हुए दोपहर में मंदिर पहुंचे तो देखा कि सपा प्रत्याशी नसीम जनता को गुमराह करने के इरादे से वहां मौजूद थी। हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आश्य से अपने चार-पांच साथियों व भीड़ के साथ मंदिर परिसर में बिना हाथ-पैर धोए प्रवेश भी किया।
इसके बाद शिवलिंग पर को स्पर्श करते हुए जल भी चढ़ाया। जब उनके समर्थकों को रोका गया तो नसीम झगड़े पर अमादा हो गईं। धमकी दी कि झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगी। धीरज के अनुसार नसीम व उनके साथ आए लोगों ने जान बूझकर आस्था का उपहास किया है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, स्वरूपनगर थानाध्यक्ष को रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा है।
उन्होंने दाखिल परिवाद में मांग किया है कि नसीम को तलब कर दंडिया किया जाना न्यायसंगत होगा। इस मामले में नसीम को 20 दिसंबर की नोटिस जारी हुई है। उस दिन मामले में सुनवाई होगी। धीरज चड्ढा के बारे में भाजपा का पूर्व पदाधिकारी बताया जाता है, जबकि इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर दीपू पांडेय ने बताया कि धीरज मौजूदा न ही भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और न ही पदाधिकारी। पूर्व में अगर रहे भी हैं, तो उसकी जानकारी नहीं है।