बदायूं: महिला की मौत, मायका पक्ष पर हत्या करके शव लटकाने का आरोप

महिला की मौत के बाद शव को जिला अस्पताल लेकर गए थे ससुरालीजन 

बदायूं: महिला की मौत, मायका पक्ष पर हत्या करके शव लटकाने का आरोप

उझानी, अमृत विचार। रविवार रात कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव रनऊ निवासी महिला की मौत हो गई। ससुरालीजन शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और आत्महत्या करने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस और मायका पक्ष पहुंचा। महिला के पिता ने हत्या करके शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी निवासी विचित्र पाल की बेटी रिंकी की शादी लगभग 11 साल पहले गांव रनऊ निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वीरेंद्र कुमार पुत्र वीर सहाय के साथ हुई थी। विचित्र पाल का आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद ससुरालीजनों ने रिंकी को मायके भेजने से रोका था। कोई बच्चा न होने की वजह से उसे प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते वह परेशान हो गई थी। विचित्र पाल के अनुसार सोमवार को रिंकी के भाई रामू की गोद भराई की रस्म थी। ससुरालीजनों ने रिंकी को उसमें तक नहीं भेजा और मारपीट की। बेटी ने मायका पक्ष को फोन करेक सूचना दी कि ससुरालीजन उसकी हत्या का प्लान कर रहे हैं। विचित्र पाल ने कहा कि वह सुबह आ जाएंगे। आरोप लगाया कि मंगलवार रात ससुरालीजनों ने रात में ही हत्या करके रिंकी को फंदे पर लटका दिया और शव जिला अस्पताल ले गए। वहीं वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके भाई की दिल्ली में परीक्षा थी। वह भाई को छोड़ने उझानी गए थे। भाई को छोड़ने के बाद घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस में चाचा के घर के जीने के रास्ते घर में घुसे। रिंकी का शव फंदे पर लटका था। वह लोग रिंकी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उझानी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।