संभल: जामा मस्जिद में फिर सर्वे की कार्रवाई हुई शुरू, भारी पुलिस बल तैनात
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में आज फिर सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई है। सुबह 5:00 से ही जामा मस्जिद के आसपास बेरीकेटिंग कर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही संभल शहर में भी बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी सुबह 6:00 बजे संभल कोतवाली पहुंच गए थे। सर्वे टीम जामा मस्जिद के निकट तक पहुंच गई है और अब बस कुछ ही देर में सर्वे शुरू होना टाइम माना जा रहा है।
बता दें कि मंगलवार को संभल जनपद के सीनियर सिविल जज ने हिंदू पक्ष का वाद सुनवाई के लिए स्वीकार किया था, जिसमें जामा मस्जिद के हिंदू हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है। इस दावे के बाद ही अदालत में जमा मस्जिद में सर्वे के आदेश दिए थे। मंगलवार की रात को ही टीम ने पहले चरण का सर्वे जामा मस्जिद में पहुंचकर किया था।
ये भी पढ़ें- जुमा नमाज के दौरान छावनी बना संभल, जामा मस्जिद पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात रही पुलिस