Prayagraj News : किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पहुंचे प्रयागराज, हुआ भव्य स्वागत 

Prayagraj News : किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पहुंचे प्रयागराज, हुआ भव्य स्वागत 

प्रयागराज, अमृत विचार: किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज दिल्ली से चलकर गुरूवार को प्रयागराज पहुंचे। उनका। भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि महाकुंभ में शिविर लगाने के लिए वह प्रयागराज पहुंची है। मेला प्रशासन के द्वारा जमीन आवंटित किए जाने के बाद से शिविर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में देश के कोने-कोने और कई देशों के बड़ी संख्या में शिष्य आ रहे हैं जो दीक्षा लेकर अलग-अलग पद धारण करेंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ का जिस तरह से केन्द्र और प्रदेश सरकार देश और विदेश में प्रचार कर रही है और मेला क्षेत्र में सुविधाएं व्यापक स्तर पर मुहैया करा रही है उससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्नानार्थी तीर्थराज प्रयागराज आ रहे हैं।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि शिविर के लिए भूमि पूजन और ध्वजारोहण 23 नवंबर शनिवार को होगा। इस दौरान अखाड़े के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिष्य शामिल होंगे। इसके पूर्व किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज के प्रयागराज पहुंचने पर उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा)सहित बड़ी संख्या में शिष्यगण शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-Pratapgarh News : फरियादी के सामने मालिश करा रहा थानेदार,शुरू हुई जांच

ताजा समाचार

उन्नाव में ठंड के मौसम में रोडवेज की बसों में ठिठुर रहे लोग, नहीं ठीक की गईं बसों की जाम खिड़कियां, अफसर बने हुए अनजान
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी को रामायण मेला के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
बहराइच: हाइवे पर चार पहिया वाहन में लगी आग, पलिया से नेपाल जा रहा था परिवार
Farrukhabad: प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों में कोहराम
छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, 40 लाख रुपये के थे इनामी
उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जाम से जल्द मिलेगा छुटकारा, राहगीरों को मिलेगी राहत, अधिकारियों ने बताई वजह...