मुरादाबाद : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
कार में सवार थे एक परिवार के चार लोग, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
कुंदरकी/मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार शाम मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार एक परिवार के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो लड़कियां घायल हो गईं। हादसे के चलते हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रामपुर के सैफनी निवासी राशिद मियां उम्र 45 वर्ष पुत्र एहसान मियां अपनी पत्नी फिरोजा, 16 वर्षीय पुत्री सबा और 11 वर्षीय पुत्री अनम के साथ मुरादाबाद में एक रिश्तेदार के यहां अकीके के कार्यक्रम में कार से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कुंदरकी स्थिति हाईवे पर चांदपुर मंगोल कट के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहे रशीद, उसकी पत्नी और दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनको आननफानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी लाया गया। जहां से महिला और उसकी दोनों बेटियों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल राशिद की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद चालक मौका देखकर ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया।
बता दें कि मृतक राशिद की पत्नी फिरोजा का मायका कुंदरकी के मोहल्ला कायस्थान का है। हादसे की सूचना पर महिला की मायके से उसके भाई अजहर और पिता रईस अहमद अस्पताल पहुंच गए। मृतक राशिद और फिरोजा, सबा, अनम की हालत को देखकर पिता-पुत्र बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उनको संभालना। वहीं, मृतक राशिद के परिवार में अब सिर्फ बेटा सादिक मियां ही रह गया है। जैसे ही उसको हादसे की सूचना मिली तो उसका भी बुरा हाल हो गया।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से फैला आक्रोश, शव सड़क पर रखकर लगाया जाम