शाहजहांपुर: खाद तो पहुंची, पर कुछ लोगों में ही बंटी, किसानों ने किया हंगामा

जलालाबाद के साधन सहकारी समिति पिटारमऊ में वितरण को पहुंची डीएपी

शाहजहांपुर: खाद तो पहुंची, पर कुछ लोगों में ही बंटी, किसानों ने किया हंगामा

जलालाबाद, अमृत विचार। साधन सहकारी समिति पिटारमऊ में खाद तो पहुंची, पर खाद लेने के लिए अधिक संख्या में किसान पहुंच गए। इसलिए कुछ लोगों में खाद वितरित हो पाई। जो लोग खाद पाने से वंचित रह गए, उन्होंने जमकर हंगामा काटा। जिन्हें बाद में जल्द ही खाद दिए जाने का भरोसा देकर शांत किया गया। 

जलालाबाद ब्लॉक की पिटारमऊ साधन सहकारी समिति में खाद लेने के लिए शनिवार सुबह से ही किसानों की लंबी लाइन लग गई। अधिक किसानों की संख्या देख कर सचिव के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने इसकी जानकारी एडीओ कॉपरेटिव  संजय दीक्षित को दी और उनसे आने के साथ पुलिस की मांग की। एडीओ ने थाने में सूचना देकर पुलिस को बुलाया और शनिवार सुबह 10 बजे से दो बजे तक खाद वितरण का काम कराया। मौके पर चार सौ डीएपी खाद स्टॉक में थी, जिसका वितरण हुआ। मगर किसान बहुत अधिक संख्या में थे, भूखे प्यासे किसान, जो सुबह से लाइन में लगे थे, उनको आधार कार्ड  पर दो बोरी  डीएपी की और  एक नैनो डीएपी का डिब्बा दिया गया। इसके अलावा दो सौ से अधिक किसानों को खाद नहीं मिल पाई। कुछ किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ खास लोगों को अधिक खाद की बोरियां दे दी गई, इसलिए खाद सभी लोगों को नहीं मिल पाई।  किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल की कैसे बुवाई होगी। गोदाम पर चार सौ बोरी डीएपी खाद आई थी, जो बंट गई। तमाम किसान बगैर खाद के वापस चले गए। गांव याकूबपुर निवासी रामकुमार राठौर ने बताया कि खाद के लिए सुबह से भूखे प्यासे लाइन में लगे रहे लेकिन खाद नहीं मिली। सहकारी समिति सचिव जगदीश पाल ने बताया कि चार सौ बोरियां डीएपी खाद की आई थी, जो पुलिस की देख रेख में बंट गई। खाद की कोई कमी नहीं होगी। बैंक की छुट्टी होने के कारण देर हो जाती है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दलित से मारपीट को लेकर बंडा थाने के गेट पर प्रदर्शन

ताजा समाचार

उन्नाव में अधेड़ की गला घोंट कर हत्या...झोपड़ी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश पासी ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस