नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में पांच महिला समेत 33 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पणजी। गोवा में सरकारी नौकरी का झांका देकर 40 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में पांच महिलाओं समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि गोवा के विभिन्न थानों में दर्ज 29 अलग-अलग मामलों की जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।
उन्होंने बताया कि 33 आरोपियों ने सामूहिक रूप से शिकायतकर्ताओं से पांच करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बीच कोई आपसी संबंध नहीं है हालांकि इनमें से तीन आरोपी कई मामलों में शामिल हैं जबकि बाकी लोग धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लोगों को झांसा दिया कि उनके ताल्लुकात मंत्रियों और शीर्ष सरकारी अधिकारियों से हैं। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण गोवा) सुनीता सावंत ने बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मिनी बसें, 12 चार पहिया वाहन और कई दोपहिया वाहन जब्त किए हैं तथा बैंकों को उनके खाते ‘फ्रीज’ करने का निर्देश दिया है।
सावंत ने बताया, “सभी मामलों में ठगी की कुल राशि पांच करोड़ रुपये से अधिक है।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी के इन मामलों का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी (पांच महिलाएं और 28 पुरुष) केवल नौकरी के लिए इच्छुक लोगों को आकर्षित करने के लिए मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर रहे थे।
सावंत ने बताया, “ एक मामले में शिकायतकर्ता को कर्नाटक के करवार में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया गया था।” उन्होंने बताया, “बिचोलिम थाने में एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें एक महिला को भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई।”
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, तीन गिरफ्तार