बाराबंकी: 116 जोड़ों के सामूहिक विवाह का गवाह बना बाबा टीकाराम धाम, इस वजह से एक जोड़ा नहीं ले पाया सात फेरे

उम्र बढ़वाकर शादी के लिए आये एक नाबालिग जोड़े को रोका गया

बाराबंकी: 116 जोड़ों के सामूहिक विवाह का गवाह बना बाबा टीकाराम धाम, इस वजह से एक जोड़ा नहीं ले पाया सात फेरे

हैदरगढ़/बाराबंकी,अमृत विचार। बेहटा स्थित बाबा टीकाराम धाम शनिवार को 116 जोड़ों के सामूहिक विवाह का गवाह बना। गायत्री परिवार के आचार्यों ने विधि विधान से विवाह संपन्न कराया। सभी जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थाम साथ जीने मरने की कसम खाई। अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन की शुरुवात की। जनप्रतिनिधियों ने सभी को जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर विदा किया।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के बेहटा स्थित बाबा टीकाराम धाम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत 138 जोड़ों में से 116 जोड़ों का विवाह विधि विधान एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार गायत्री परिवार द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान आधार कार्ड में उम्र बढ़वाकर शादी के लिए पंजीकरण कराने वाले एक नाबालिग जोड़े को विवाह से रोक दिया गया।

मंत्रोच्चारण के बीच विवाह की रस्म पूरी होने के बाद वर वधू को आशीर्वाद देकर उनकी विदाई की गई। विवाह समारोह में योजना के तहत सभी नव विवाहित जोड़ों को घर व गृहस्थी का सामान भी दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक दिनेश रावत के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष हैदरगढ़ आलोक तिवारी ने नव विवाहित जोड़ों के सुखमय भविष्य की कामना की।

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकासखंड हैदरगढ़ के 30, त्रिवेदीगंज के 66 एवं सिद्धौर विकासखंड के 42 जोड़ों ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया था। लेकिन शनिवार को संपन्न हुए इस विवाह समारोह में हैदरगढ़ के तीन, त्रिवेदीगंज के 15 और सिद्धौर के चार जोड़े विवाह के लिए नहीं पहुंचे। जिससे कुल 116 जोड़ों के विवाह ही मौके पर संपन्न हो सके। सूत्रों के मुताबिक सिद्दौर विकासखंड से आए एक नाबालिग जोड़े की जानकारी सामने आने पर उसे भी विवाह से वंचित कर दिया गया।

संतोष मिश्रा के संचालन में संपन्न हुए समारोह में विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, दिवाकर यादव हैदरगढ़, नागेंद्र सिंह त्रिवेदीगंज, धर्मेंद्र कुमार सिद्धौर, प्रधान प्रतिनिधि रामकिशोर मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री संतोष कुमार, सचिव पवन कुमार और अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: महाराष्ट्र पुलिस ने की 24वीं गिरफ्तारी, पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के मददगार को पकड़ा

 

ताजा समाचार

कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश पासी ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस
मुरादाबाद : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल