लखीमपुर खीरी: घर के पास अजगर निकलने से मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी: घर के पास अजगर निकलने से मचा हड़कंप

महंगापुर, अमृत विचार। पलिया रेंज के एक गांव में घर के पास अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे पकड़ लिया। बाद में दुधवा के जंगल में छोड़ दिया गया।
 
पलिया रेंज के त्रिकौलिया वन बीट क्षेत्र के गांव त्रिकौलिया निवासी जब्बार के घर के पास कुछ जमीन में सब्जी की फसल बोई हुई है। जिसमें कहीं से एक अजगर का बच्चा भटकते हुए पहुंच गया। खेत में पहुंचे जब्बार के परिजनों की जब उस पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। अजगर के होने की सूचना पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। जब्बार ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे  वनरक्षक रमाकांत मिश्र व कमलेश ने टीम के साथ कड़ी मशक्कत कर अजग को पकड़ लिया। वन रक्षक रमाकांत ने बताया कि अजगर का वजन करीब छह किलोग्राम है। उसे सुरक्षित दुधवा के जंगल में छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सीओ के आश्वासन पर माने परिजनों ने चौथे दिन किया अंतिम संस्कार