लखीमपुर खीरी: सीओ के आश्वासन पर माने परिजनों ने चौथे दिन किया अंतिम संस्कार

लखीमपुर खीरी: सीओ के आश्वासन पर माने परिजनों ने चौथे दिन किया अंतिम संस्कार

धौरहरा, अमृत विचार। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों ने सीओ के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान धौरहरा के साथ ही ईसानगर पुलिस भी मौजूद रही। 

जुलाहनपुरवा निवासी पंकज भार्गव की ससुराल पढुआ थाना क्षेत्र के गांव देवीपुरवा मजरा चंदैयापुर में थी। वह भैया दूज पर अपनी ससुराल गया था। 13 अक्टूबर को उसकी बाइक व शव देवीपुरवा मार्ग पर मिला था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन वह आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इससे नाराज परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर शव फ्रीजर में रखकर अंतिम संस्कार रोक दिया था। शनिवार को  सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह पीड़ित परिवार से मिले। शीघ्र गिरफ्तारी कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष पढुआ निराला तिवारी, ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: झांसी अग्निकांड के बाद जिला व महिला अस्पताल में अफसरों ने परखे इंतजाम