शाहजहांपुर: बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, तीन गिरफ्तार
बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर पकड़े हाथ-पैर, देवर के दोस्त ने किया प्रहार
खुटार, अमृत विचार। गांव रौतापुर कलां में वृद्ध रामसेवक मिश्रा की हत्या कराने में उसकी ही बहू शशि मिश्रा ने षड्यंत्र रचा था। उसने गांव में ही रहने वाले अपने मौसेरे देवर सुबोध मिश्रा, उसके साथी शत्रुहन के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी। बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर ससुर के सोते समय हाथ-पैर पकड़े और देवर के दोस्त ने लोहे के पाइप के टुकड़े से सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की तहकीकात में घटना का खुलासा होने पर शनिवार को आरोपियों को पकड़ लिया और आलाकत्ल पाइप का टुकड़ा बरामद कर लिया है। हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
दरअसल 14 नवंबर की रात को गांव रौतापुर कलां निवासी 65 वर्षीय रामसेवक मिश्रा की घर के अंदर बैठक में चारपाई पर सोते समय बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 15 नवंबर को तड़के पांच बजे बैठक में सफाई करने पहुंची बहू शशि मिश्रा के जरिये घटना की जानकारी हुई। एसपी राजेश एस, एएसपी मनोज अवस्थी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था। साथ ही पुलिस को हत्या का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए थे। घटना की जानकारी के दौरान बहू शशि की बातों में पुलिस को संदेह हो रहा था, साथ ही रामसेवक की शादीशुदा बेटी अनुपम का यह कहना कि कुछ लोगों का घर में आना-जाना था, जिसका पिता विरोध करते थे, इन बिंदुओं पर पुलिस ने गहराई से पड़ताल की। जिसमें पता चला कि शशि मिश्रा के मौसेरे देवर सुबोध घर में आता जाता था। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम और तेजी से सक्रिय हो गई और शुक्रवार रात 2:55 बजे मुखबिर की सूचना पर गांव रौतापुर कलां मोड़ के पास सुबोध मिश्रा को उसके साथी शत्रुहन के साथ पकड़ लिया।
सोते वक्त की थी रामसेवक की निर्मम हत्या
पूछताछ में सुबोध मिश्रा ने बताया कि उसने और शशि मिश्रा ने रामसेवक के हाथों को चारपाई पर सोते समय दबोच लिया और साथी शत्रुहन ने लोहे के पाइप से रामसेवक के सिर पर कई बार प्रहार किए, इससे रामसेवक की मौत हो गई। घटना के बाद सुबोध अपने साथी शत्रुहन के साथ गांव के उत्तर वाले रास्ते पर पहुंचे और शिव कुमार के गन्ने के खेत में लोहे का टुकड़ा छिपाकर रख दिया। हत्या का खुलासा होने के बाद शशि मिश्रा को भी पुलिस ने पकड़ लिया गया। पुलिस ने सुबोध और शत्रुहन की निशानदेही पर गांव के शिवकुमार के खेत से आलाकत्ल लोहे के पाइप का टुकड़ा बरामद कर लिया।
बहु को शक था कहीं ससुर बेटी के नाम करे दे जमीन
पुलिस की पूछताछ में सुबोध मिश्रा ने बताया कि वह और शशि मिश्रा आपस में बातचीत करते हैं और मिलना जुलना है। शशि मिश्रा अपने ससुर रामसेवक से आए दिन झगड़ती रहती थी। शक था कि ससुर कहीं खेत की जमीन अपनी बेटी अनुपम के नाम न कर दे। इसके बाद साजिश रचकर ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मदनापुर में तेज रफ्तार ई-रिक्शा पीछे से पिकअप में घुसा