UP Board Exam : 107 केंद्रों पर बैठेंगे 80 हजार परीक्षार्थी, बीते बोर्ड परीक्षा से घट गए 831 परीक्षार्थी
बोर्ड ने जारी किया परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची, 14 नवंबर तक मांगी गई आपत्ति
सुलतानपुर, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अनंतिम सूची रविवार को जारी कर दी। यदि अनंतिम सूची पर फाइनल मुहर लगती है तो इस बार 107 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 79 हजार 666 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बीते साल की बोर्ड परीक्षा के हिसाब से इस बार 831 परीक्षार्थी कम हो गए हैं।
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 331 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें 25 राजकीय, 58 अशासकीय व 248 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय शामिल है। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन व सुचितापूर्ण कराने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि रविवार की शाम बोर्ड से 107 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस पर 14 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति आने के बाद उसका निस्तारण जनपदीय कमेटी करेगी। इसके बाद सूचनाएं बोर्ड को भेज दी जाएगी। फिर से वहां से अंतिम सूची जारी की जाएगी।
तैयारियों में जुटे बोर्ड परीक्षार्थी
इस बार बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के कुल 79 हजार 666 छात्र-छात्राओं का आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इसमें हाईस्कूल में 39,785 तो इंटरमीडिएट में 39,881 छात्र-छात्रा शामिल है। विद्यालयों में परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई है। जहां पर कोर्स नहीं पूरा हुआ है वहां पर अतिरिक्त कक्षाएं लेकर कोर्स पूरा कराया जा रहा है। डीआईओएस रविशंकर ने बताया कि बोर्ड ने 107 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की है। 14 तक मांगे गए प्रत्यावेदनों का निस्तारण होने के बाद अंतिम सूची जारी होगी। अन्य तैयारियां भी तेजी से चल रही है। नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी।
कक्षा छात्र छात्रा कुल
हाईस्कूल 20553 19232 39785
इंटरमीडिएट 19768 20113 398881
यह भी पढ़ें- Phulpur Assembly by-election : सीएम योगी बोले, सपा के प्रोडक्शन हाउस में बनाए जाते है अतीक और मुख्तार जैसे अपराधी