बरेली: दिवाली के दिन बुझा घर का चिराग, त्योहार मनाने आए युवक की ट्रक से कुचलकर मौत

गुरुवार सुबह झुमका तिराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा

बरेली: दिवाली के दिन बुझा घर का चिराग, त्योहार मनाने आए युवक की ट्रक से कुचलकर मौत

बरेली, अमृत विचार। दिवाली मनाने घर आए एक बाइक सवार युवक को गुरुवार सुबह ट्रक ने रौंद दिया, हादसे में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

दरअसल बड़ी बिहार निवासी 20 वर्षीय रोहित हिमाचल में रहकर पंखा बनाने वाली एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। दिवाली के मौके पर बुधवार रात ही घर आ गया था। गुरुवार सुबह दोस्तों के साथ बाइक पर निकला था कि झुमका तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। उसके साथ एक दोस्त भी मौजूद था। दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया जबकि साथी का इलाज किया जा रहा है। उधर त्योहार के दिन हुए हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के मौसेरे भाई विशाल बाबू ने बताया कि सुबह करीब सात बजे की घटना है। परिवार के लोगों को जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर पहुंच गए थे। रोहित की शादी नहीं हुई थी।